ETV Bharat / state

कोटा में स्वास्थ्य विभाग का एक्शन, फूड सेफ्टी टीम ने मारा छापा, पुराने तेल में तल रहे थे कचौरी - Crackdown On Adulterants - CRACKDOWN ON ADULTERANTS

कोटा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कचौरी की दुकानों का निरीक्षण किया. विभाग की एडिशनल चीफ शुभ्रा सिंह के निर्देश पर कोटा में कचौरी की दुकानों पर आज कार्रवाई की गई. जयपुर से ही आई टीम ने अलग-अलग दुकानों का निरीक्षण किया जहां कई खामियां दिखाई दी. टीम ने 24 सैंपल भी लिए हैं जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही.

कचौरी दुकान पर कार्रवाई
कचौरी दुकान पर कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 9:51 AM IST

कोटा. कचौरी के लिए कोटा पूरी दुनिया में मशहूर है और इसको खाने वाले लोग भी चस्का और चटकारा लेकर खाते हैं. लेकिन आज कोटा की कचौरी की दुकानों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्शन लिया. विभाग की एडिशनल चीफ शुभ्रा सिंह के निर्देश पर कोटा में कचौरी की दुकानों पर आज कार्रवाई की गई जिसका तहत जयपुर से ही आई टीम ने निरीक्षण किया और कई खामियां कचौरी की दुकानों पर सामने आई हैं. फूड सेफ्टी टीम इसके बाद एक के बाद एक 24 नमूने भी लिए हैं. इस कार्रवाई के लिए अतिरिक्त आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल पंकज ओझा कोटा दौरे पर आए थे उन्होंने शहर की प्रसिद्ध कचौरी की दुकानों पर जाकर छापा मारा.

पंकज ओझा ने बताया कि रतन कचौरी एंड स्वीट्स नयापुरा पर मिठाइयों पर उपभोग करने की अंतिम तारीख अंकित नहीं थी. कचौरी जिस तेल में तली जा रही थी उसमें पहले से प्रयोग हुए तेल में ही नया तेल मिलाया जा रहा था. यहां तक कि फूड हैंडलर्स का मेडिकल सर्टिफिकेट मौके पर नहीं पाया गया. कचौरी की दुकानों में गंदगी भी देखने को मिली.

पढ़ें: मिलावटखोरों पर शिकंजा, भारी मात्रा में खराब दूध से बने पदार्थ जब्त, 5 पर मामला दर्ज - Destroyed Adulterated Food

इसके तहत ही दुकानदारों को साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं. टीम ने मौके से यूज्ड ऑयल, नमकीन, मिल्क केक, मिर्च, हल्दी, धनिया, घी, साबुदाना खिचड़ी के कुल 8 नमूने लिए है. टीम ने इसके बाद गुमानपुरा स्थित जोधपुर स्वीट्स का निरिक्षण किया. वहां भी मिठाईयों पर बेस्ट बिफोर अंकित नहीं था, कचौरी तलने वाला तेल 6-7 दिन में बदलना बताया, यहां से खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत यूज्ड तेल, कचोरी में भरने का मसाला, मैदा का घोल, घी, मिर्च, हल्दी, धनिया, नमक के नमूने लिए. टीम ने महावीर नगर चौराहा रंगबाड़ी रोड स्थित जय अम्बे नमकीन का निरीक्षण किया. वहां भी कचौरी व समोसे में तलने के लिए काम में लिया जा रहा तेल तीन बार से अधिक बार तलने में उपयोग लिया जा रहा था.

स्वास्थ्य विभाग का एक्शन
स्वास्थ्य विभाग का एक्शन

सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि सभी विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम 2006 के नियम 32 के तहत नोटिस जारी किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि मौके से लिए गए सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी.

कोटा. कचौरी के लिए कोटा पूरी दुनिया में मशहूर है और इसको खाने वाले लोग भी चस्का और चटकारा लेकर खाते हैं. लेकिन आज कोटा की कचौरी की दुकानों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्शन लिया. विभाग की एडिशनल चीफ शुभ्रा सिंह के निर्देश पर कोटा में कचौरी की दुकानों पर आज कार्रवाई की गई जिसका तहत जयपुर से ही आई टीम ने निरीक्षण किया और कई खामियां कचौरी की दुकानों पर सामने आई हैं. फूड सेफ्टी टीम इसके बाद एक के बाद एक 24 नमूने भी लिए हैं. इस कार्रवाई के लिए अतिरिक्त आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल पंकज ओझा कोटा दौरे पर आए थे उन्होंने शहर की प्रसिद्ध कचौरी की दुकानों पर जाकर छापा मारा.

पंकज ओझा ने बताया कि रतन कचौरी एंड स्वीट्स नयापुरा पर मिठाइयों पर उपभोग करने की अंतिम तारीख अंकित नहीं थी. कचौरी जिस तेल में तली जा रही थी उसमें पहले से प्रयोग हुए तेल में ही नया तेल मिलाया जा रहा था. यहां तक कि फूड हैंडलर्स का मेडिकल सर्टिफिकेट मौके पर नहीं पाया गया. कचौरी की दुकानों में गंदगी भी देखने को मिली.

पढ़ें: मिलावटखोरों पर शिकंजा, भारी मात्रा में खराब दूध से बने पदार्थ जब्त, 5 पर मामला दर्ज - Destroyed Adulterated Food

इसके तहत ही दुकानदारों को साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं. टीम ने मौके से यूज्ड ऑयल, नमकीन, मिल्क केक, मिर्च, हल्दी, धनिया, घी, साबुदाना खिचड़ी के कुल 8 नमूने लिए है. टीम ने इसके बाद गुमानपुरा स्थित जोधपुर स्वीट्स का निरिक्षण किया. वहां भी मिठाईयों पर बेस्ट बिफोर अंकित नहीं था, कचौरी तलने वाला तेल 6-7 दिन में बदलना बताया, यहां से खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत यूज्ड तेल, कचोरी में भरने का मसाला, मैदा का घोल, घी, मिर्च, हल्दी, धनिया, नमक के नमूने लिए. टीम ने महावीर नगर चौराहा रंगबाड़ी रोड स्थित जय अम्बे नमकीन का निरीक्षण किया. वहां भी कचौरी व समोसे में तलने के लिए काम में लिया जा रहा तेल तीन बार से अधिक बार तलने में उपयोग लिया जा रहा था.

स्वास्थ्य विभाग का एक्शन
स्वास्थ्य विभाग का एक्शन

सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि सभी विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम 2006 के नियम 32 के तहत नोटिस जारी किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि मौके से लिए गए सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.