ETV Bharat / state

गालीबाज प्रधान पाठक और आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड, जांच के बाद हुई कार्रवाई - शिक्षक

Head Master And Teacher Suspended गौरेला पेंड्रा मरवाही में गाली गलौज करने वाले प्रधान पाठक और छात्राओं का घर तक पीछा करने वाले शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की गई है.

Head Master and teacher suspended
गालीबाज प्रधान पाठक और आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 12:23 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले में काम करने वाले दो शासकीय शिक्षकों के ऊपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है. जिसमें बीईओ दफ्तर में जाकर अधिकारियों से गाली गलौज करने वाले प्रधान पाठक होशेलाल टंडन और छात्राओं से मारपीट के बाद घर तक उनका पीछा करने के मामले में शिक्षक मयंक शर्मा पर कार्रवाई की गई है. बिलासपुर के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.दोनों शिक्षकों के विरुद्ध मिली शिकायत की जांच प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त संचालक ने यह कार्यवाई की.


प्रधान पाठक पर क्यों हुई कार्रवाई ? : पहला मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरिपुर विकासखंड गौरेला के प्रधान पाठक होशेलाल टंडन का है.जिन पर आरोप है कि 29 दिसम्बर को बीईओ कार्यालय गौरेला में जाकर होशेलाल ने अपना होश खो दिया.होशेलाल ने अधिकारी और कर्मचारी से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी दी.

प्रधान पाठक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई : इसकी शिकायत गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने जीपीएम जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से की थी. इसके बाद कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराई. जिसमें होशेलाल टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब भी मांगा गया था. लेकिन होशेलाल ने जवाब नहीं दिया. मामले में जांच के बाद कार्यालय कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ने 24 जनवरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की.जिसके आधार पर बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने बुधवार को होशेलाल टंडन को सस्पेंड कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न कर दिया.

छात्राओं से मारपीट करने वाला शिक्षक सस्पेंड : दूसरा मामला पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सारबहरा के शिक्षक मयंक शर्मा का है.जिनके विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री को शिकायत मिली थी. जिसमें शिक्षक पर आरोप थे कि वो पढ़ाई नहीं कराते हैं.साथ ही शिकायत करने पर छात्राओं के साथ मारपीट करते हैं. शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी मयंक शर्मा पर आरोप लगाए थे कि मयंक शर्मा छात्राओं से गलत हरकत करते हैं और उनका पीछा घर तक करते हैं. शिकायत के बाद जांच की गई. डीईओ जेके शास्त्री के जांच प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षक मयंक शर्मा को संयुक्त संचालक ने सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय गौरेला में अटैच किया गया है.

छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ में, लोकसभा चुनावों को लेकर सचिन पायलट का दौरा, बालोद में कोरोना मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में खुल सकते हैं केवी और नवोदय विद्यालय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र से की ये मांग
कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले में काम करने वाले दो शासकीय शिक्षकों के ऊपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है. जिसमें बीईओ दफ्तर में जाकर अधिकारियों से गाली गलौज करने वाले प्रधान पाठक होशेलाल टंडन और छात्राओं से मारपीट के बाद घर तक उनका पीछा करने के मामले में शिक्षक मयंक शर्मा पर कार्रवाई की गई है. बिलासपुर के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.दोनों शिक्षकों के विरुद्ध मिली शिकायत की जांच प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त संचालक ने यह कार्यवाई की.


प्रधान पाठक पर क्यों हुई कार्रवाई ? : पहला मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरिपुर विकासखंड गौरेला के प्रधान पाठक होशेलाल टंडन का है.जिन पर आरोप है कि 29 दिसम्बर को बीईओ कार्यालय गौरेला में जाकर होशेलाल ने अपना होश खो दिया.होशेलाल ने अधिकारी और कर्मचारी से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी दी.

प्रधान पाठक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई : इसकी शिकायत गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने जीपीएम जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से की थी. इसके बाद कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराई. जिसमें होशेलाल टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब भी मांगा गया था. लेकिन होशेलाल ने जवाब नहीं दिया. मामले में जांच के बाद कार्यालय कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ने 24 जनवरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की.जिसके आधार पर बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने बुधवार को होशेलाल टंडन को सस्पेंड कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न कर दिया.

छात्राओं से मारपीट करने वाला शिक्षक सस्पेंड : दूसरा मामला पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सारबहरा के शिक्षक मयंक शर्मा का है.जिनके विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री को शिकायत मिली थी. जिसमें शिक्षक पर आरोप थे कि वो पढ़ाई नहीं कराते हैं.साथ ही शिकायत करने पर छात्राओं के साथ मारपीट करते हैं. शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी मयंक शर्मा पर आरोप लगाए थे कि मयंक शर्मा छात्राओं से गलत हरकत करते हैं और उनका पीछा घर तक करते हैं. शिकायत के बाद जांच की गई. डीईओ जेके शास्त्री के जांच प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षक मयंक शर्मा को संयुक्त संचालक ने सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय गौरेला में अटैच किया गया है.

छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ में, लोकसभा चुनावों को लेकर सचिन पायलट का दौरा, बालोद में कोरोना मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में खुल सकते हैं केवी और नवोदय विद्यालय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र से की ये मांग
कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.