ETV Bharat / state

हैड कांस्टेबल सुसाइड मामला: सरकार और परिजनों के बीच बनी सहमति, धरना समाप्त, SI सस्पेंड, ACP और ASP एपीओ - SIT Forms in HC Suicide Case

जयपुर में हैड कांस्टेबल सुसाइड मामले में सरकार और परिजनों की बीच सहमति बन गई है. साथ ही मामले में आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया गया है. एसीपी और एएसपी को एपीओ किया गया है.

Head constable suicide case
हैड कांस्टेबल सुसाइड मामला (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 8:38 PM IST

जयपुर: राजधानी में भांकरोटा थाने के हैड कांस्टेबल के सुसाइड मामले को लेकर एसएमएस मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया है. मंगलवार को सरकार और परिजनों के बीच सहमति बनने के बाद सरकार ने परिवार की 7 मांगें मान ली. मामले में एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. एसीपी और एएसपी को एपीओ कर दिया गया है. मरने से पहले हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने तीन पुलिसकर्मियों और एक पत्रकार पर आरोप लगाए थे.

एसआईटी गठित: मामले में सरकार की ओर से एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. आईजी प्रफुल्ल कुमार, प्रहलाद सिंह, सोहेल राजा, सीमा भारती, अशोक कुमार, पुरुषोत्तम और विनोद कुमार को एसआईटी में शामिल किया गया है. डीजीपी यूआर साहू ने आदेश जारी कर दिए हैं. वही सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. एडिशनल एसपी जगदीश व्यास और एसीपी अनिल शर्मा को एपीओ कर दिया गया है. मृतक के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. वहीं पुत्री को संविदा पर नौकरी दी जाएगी. पुलिस परिवार की ओर से मृतक की पुत्री को गोद लिया जाएगा. शिक्षा से लेकर विवाह तक का पूरा खर्च पुलिस की ओर से वहन किया जाएगा.

पढ़ें: हेड कांस्टेबल आत्महत्या मामला, पत्नी ने भी दी आत्महत्या की चेतावनी, धरने पर बैठे परिजनों से मिले हनुमान बेनीवाल - Head constable suicide

सुसाइड प्रकरण अत्यंत दुखद-डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा: उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इस प्रकरण की त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठन कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. मृतक हैड कांस्टेबल के पुत्र को राजकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी. मृतक की पुत्री को पुलिस परिवार की ओर से गोद लिया जाएगा. पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया भी एक माह में पूरी कर ली जाएगी. मृतक के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपए और पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी.

पढ़ें: हेड कांस्टेबल सुसाइड प्रकरण : SMS में धरने पर बैठे परिजनों से मिले टीकाराम जूली, बोले- मामले की CBI जांच हो - Head constable suicide case

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा का आत्महत्या प्रकरण एक अत्यंत दुखद घटना है. मृतक के परिवार ने पार्थिव शरीर का पंचनामा पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने की समिति दे दी है. मंगलवार को ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

जयपुर: राजधानी में भांकरोटा थाने के हैड कांस्टेबल के सुसाइड मामले को लेकर एसएमएस मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया है. मंगलवार को सरकार और परिजनों के बीच सहमति बनने के बाद सरकार ने परिवार की 7 मांगें मान ली. मामले में एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. एसीपी और एएसपी को एपीओ कर दिया गया है. मरने से पहले हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने तीन पुलिसकर्मियों और एक पत्रकार पर आरोप लगाए थे.

एसआईटी गठित: मामले में सरकार की ओर से एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. आईजी प्रफुल्ल कुमार, प्रहलाद सिंह, सोहेल राजा, सीमा भारती, अशोक कुमार, पुरुषोत्तम और विनोद कुमार को एसआईटी में शामिल किया गया है. डीजीपी यूआर साहू ने आदेश जारी कर दिए हैं. वही सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. एडिशनल एसपी जगदीश व्यास और एसीपी अनिल शर्मा को एपीओ कर दिया गया है. मृतक के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. वहीं पुत्री को संविदा पर नौकरी दी जाएगी. पुलिस परिवार की ओर से मृतक की पुत्री को गोद लिया जाएगा. शिक्षा से लेकर विवाह तक का पूरा खर्च पुलिस की ओर से वहन किया जाएगा.

पढ़ें: हेड कांस्टेबल आत्महत्या मामला, पत्नी ने भी दी आत्महत्या की चेतावनी, धरने पर बैठे परिजनों से मिले हनुमान बेनीवाल - Head constable suicide

सुसाइड प्रकरण अत्यंत दुखद-डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा: उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इस प्रकरण की त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठन कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. मृतक हैड कांस्टेबल के पुत्र को राजकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी. मृतक की पुत्री को पुलिस परिवार की ओर से गोद लिया जाएगा. पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया भी एक माह में पूरी कर ली जाएगी. मृतक के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपए और पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी.

पढ़ें: हेड कांस्टेबल सुसाइड प्रकरण : SMS में धरने पर बैठे परिजनों से मिले टीकाराम जूली, बोले- मामले की CBI जांच हो - Head constable suicide case

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा का आत्महत्या प्रकरण एक अत्यंत दुखद घटना है. मृतक के परिवार ने पार्थिव शरीर का पंचनामा पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने की समिति दे दी है. मंगलवार को ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.