ETV Bharat / state

जसवीर सैनी के बयान किए गए कलमबंद, DIG बोले- हेड कांस्टेबल ने दोहराई वीडियो में कही बातें - Head constable Jasveer Saini case - HEAD CONSTABLE JASVEER SAINI CASE

Jasveer Saini statement recorded: हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं. यह जानकारी स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने दी.

Jasveer Saini statement recorded
जसवीर सैनी के बयान कलमबंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 8:25 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला लगातार चर्चा में है. हर कोई मामले का अपडेट जानने को उत्सुक है. हाल ही में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं.

फिलहाल हेड कांस्टेबल नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने हेड कांस्टेबल के बयान दर्ज किए हैं. मामले में बड़ी बात अब यह सामने आ रही है कि अस्पताल में भर्ती हेड कांस्टेबल ने अपने बयान में उन्हीं बातों को दोहराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसने कहीं थी.

दूसरी तरफ अब हेड कांस्टेबल प्रकरण से जुड़े केस की आगामी जांच इस मामले के लिए गठित एसआईटी करेगी. बता दें कि बीते शनिवार की रात को डीजीपी के निर्देश के बाद राज्य पुलिस के आईजी (इंटेलिजेंस) ने एएसपी (एएनटीएफ) यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है जिसमें एएनटीएफ शिमला के ही एसआई मेहर चंद, हेड कांस्टेबल तेजा सिंह व कांस्टेबल मोहित शर्मा भी शामिल हैं.

इस मामले में कालाअंब पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है जिसमें 8 जून को पंजाब के कुछ लोगों ने स्थानीय निवासी अनिश, उसके पिता के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की थी.

इसी केस की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर को सौंपी गई थी, जिसके बाद यह सारा घटनाक्रम सामने आया. बताया जा रहा है कि जल्द ही एसआईटी की टीम नाहन व कालाअंब पहुंचकर मामले की जांच को शुरू करेगी.

सोमवार को एसआईटी के यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरी तरफ पूछे जाने पर स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने बताया कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं, जिसमें उसने उन्हीं बातों को दोहराया है, जो उसने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कहीं थीं. डीआईजी ने कहा कि उन्हें सिर्फ हेड कांस्टेबल को तलाश करने का जिम्मा सौंपा गया था और अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.

ये भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल मामले में SIT करेगी जांच, एएसपी रमेश शर्मा को सौंपा केस का जिम्मा

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला लगातार चर्चा में है. हर कोई मामले का अपडेट जानने को उत्सुक है. हाल ही में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं.

फिलहाल हेड कांस्टेबल नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने हेड कांस्टेबल के बयान दर्ज किए हैं. मामले में बड़ी बात अब यह सामने आ रही है कि अस्पताल में भर्ती हेड कांस्टेबल ने अपने बयान में उन्हीं बातों को दोहराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसने कहीं थी.

दूसरी तरफ अब हेड कांस्टेबल प्रकरण से जुड़े केस की आगामी जांच इस मामले के लिए गठित एसआईटी करेगी. बता दें कि बीते शनिवार की रात को डीजीपी के निर्देश के बाद राज्य पुलिस के आईजी (इंटेलिजेंस) ने एएसपी (एएनटीएफ) यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है जिसमें एएनटीएफ शिमला के ही एसआई मेहर चंद, हेड कांस्टेबल तेजा सिंह व कांस्टेबल मोहित शर्मा भी शामिल हैं.

इस मामले में कालाअंब पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है जिसमें 8 जून को पंजाब के कुछ लोगों ने स्थानीय निवासी अनिश, उसके पिता के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की थी.

इसी केस की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर को सौंपी गई थी, जिसके बाद यह सारा घटनाक्रम सामने आया. बताया जा रहा है कि जल्द ही एसआईटी की टीम नाहन व कालाअंब पहुंचकर मामले की जांच को शुरू करेगी.

सोमवार को एसआईटी के यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरी तरफ पूछे जाने पर स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने बताया कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं, जिसमें उसने उन्हीं बातों को दोहराया है, जो उसने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कहीं थीं. डीआईजी ने कहा कि उन्हें सिर्फ हेड कांस्टेबल को तलाश करने का जिम्मा सौंपा गया था और अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.

ये भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल मामले में SIT करेगी जांच, एएसपी रमेश शर्मा को सौंपा केस का जिम्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.