ETV Bharat / state

HCL कंपनी के क्वार्टर के लीजधारकों को थमाया 50 लाख रुपए का बिल, जानिए पूरा मामला - 50 लाख रुपए का बकाया बिल

एचसीएल कंपनी के लीज क्वार्टरों के बिलों में बड़ा घोटाला सामने आया है. लीजधारकों को करीब 50 लाख रुपए का बकाया बिल थमाया गया है.

50 लाख रुपए का बकाया बिल
50 लाख रुपए का बकाया बिल (ETV Bharat Neem ka thana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 12:35 PM IST

नीम का थाना : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केसीसी प्रशासन की ओर से नवंबर माह में केसीसी प्रोजेक्ट की आवासिय क्वाटरों में रहने वाले लीजधारक व लीज दुकानदारों कों दिए गए बिलों ने पसीने छुडा दिए. करीब 250 लीजधारकों के अप्रैल 2023 से नवंबर 2024 तक करीब 50 लाख रुपए का बकाया बिल भेज दिया. केसीसी प्रोजेक्ट की ओर से मोबाइल पर भेजे गए बिलों को देख कर लीज धारक सकते में आ गए और केसीसी मैनेजमेंट के अधिकारियों से बिल में संसोधन करने की मांग की.

18 माह का बकाया बिल दिखाया : केसीसी प्रोजेक्ट के उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी ने बताया कि व्यापार मंडल के कुछ सदस्य आए थे. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से नवंबर माह में जो बिल भेजे गए हैं, उनमें पिछले 18 माह का बकाया बिल दिखाया जा रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए विभागिय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले की उचित जानकारी प्राप्त करें. साथ ही इस प्रकार के बिल किस कारण आए हैं, उसकी जांच करें. अगर कंपनी का कोई भी कर्मचारी इस मामले में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ विभागिय कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. सीकर में किसानों की 10 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान राशि बकाया

कंपनी के कर्मचारी के जरिए बिल जमा करवाया : जानकारी के अनुसार केसीसी प्रोजेक्ट ने टाउनशिप के आवासिय क्वार्टरों व दुकानों को लीज पर दे रखा है, जिनका बिल प्रत्येक माह मोबाइल पर भेजा जाता है. नवंबर माह में जब लीजधारकों के मोबाइल पर बिल का मैसेज आया, जिसमें करीब 250 लोगों का अप्रैल 2023 से बिल बकाया दिखाया गया. कई लीजधारकों ने बताया कि प्रत्येक माह बिल का पैसा ऑनलाइन कंपनी में जमा करवा रहे हैं. कई लीजधारकों ने कंपनी के कर्मचारी के जरिए बिल जमा करवाने की बात कही. उन्होंने बताया कि अगर किसी माह जमा नहीं करवा पाते हैं तो अगले माह में बकाया बिल जुड़कर आ जाता है. अब जो बिल आया है वो अप्रैल 2023 से बकाया बता रहा है.

उन्होंने बताया कि कंपनी का नियम है कि अगर बिल पहले से बकाया चल रहा था तो पहले वाले बिलों में एरियर जोड़ कर भेजा जाता है, लेकिन उक्त लीजधारकों को 18 माह में एक बार भी बकाया एरियर जोड़ कर नहीं भेजा गया. इस संबंध में कई लीजधारकों ने केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले कर्मचारी पर आरोपी लगाया. उन्होंने बताया कि एचसीएल के कर्मचारी को बिल के पैसे जमा करवाने को दिए थे. जानकारी के अनुसार सेंट्रल मार्केट की एक दुकानदार के करीब साढ़े 3 लाख रुपए, हेयर ड्रेसर दुकानदार के करीब एक लाख 26 हजार रुपए, सब्जी मंडी में करीब एक दुकानदार के 74 हजार, एक लाख 9 हजार, एक लाख 48 हजार और कई लोगों के 50 हजार से ऊपर के बिल बकाया दिखाए जा रहे हैं.

नीम का थाना : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केसीसी प्रशासन की ओर से नवंबर माह में केसीसी प्रोजेक्ट की आवासिय क्वाटरों में रहने वाले लीजधारक व लीज दुकानदारों कों दिए गए बिलों ने पसीने छुडा दिए. करीब 250 लीजधारकों के अप्रैल 2023 से नवंबर 2024 तक करीब 50 लाख रुपए का बकाया बिल भेज दिया. केसीसी प्रोजेक्ट की ओर से मोबाइल पर भेजे गए बिलों को देख कर लीज धारक सकते में आ गए और केसीसी मैनेजमेंट के अधिकारियों से बिल में संसोधन करने की मांग की.

18 माह का बकाया बिल दिखाया : केसीसी प्रोजेक्ट के उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी ने बताया कि व्यापार मंडल के कुछ सदस्य आए थे. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से नवंबर माह में जो बिल भेजे गए हैं, उनमें पिछले 18 माह का बकाया बिल दिखाया जा रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए विभागिय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले की उचित जानकारी प्राप्त करें. साथ ही इस प्रकार के बिल किस कारण आए हैं, उसकी जांच करें. अगर कंपनी का कोई भी कर्मचारी इस मामले में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ विभागिय कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. सीकर में किसानों की 10 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान राशि बकाया

कंपनी के कर्मचारी के जरिए बिल जमा करवाया : जानकारी के अनुसार केसीसी प्रोजेक्ट ने टाउनशिप के आवासिय क्वार्टरों व दुकानों को लीज पर दे रखा है, जिनका बिल प्रत्येक माह मोबाइल पर भेजा जाता है. नवंबर माह में जब लीजधारकों के मोबाइल पर बिल का मैसेज आया, जिसमें करीब 250 लोगों का अप्रैल 2023 से बिल बकाया दिखाया गया. कई लीजधारकों ने बताया कि प्रत्येक माह बिल का पैसा ऑनलाइन कंपनी में जमा करवा रहे हैं. कई लीजधारकों ने कंपनी के कर्मचारी के जरिए बिल जमा करवाने की बात कही. उन्होंने बताया कि अगर किसी माह जमा नहीं करवा पाते हैं तो अगले माह में बकाया बिल जुड़कर आ जाता है. अब जो बिल आया है वो अप्रैल 2023 से बकाया बता रहा है.

उन्होंने बताया कि कंपनी का नियम है कि अगर बिल पहले से बकाया चल रहा था तो पहले वाले बिलों में एरियर जोड़ कर भेजा जाता है, लेकिन उक्त लीजधारकों को 18 माह में एक बार भी बकाया एरियर जोड़ कर नहीं भेजा गया. इस संबंध में कई लीजधारकों ने केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले कर्मचारी पर आरोपी लगाया. उन्होंने बताया कि एचसीएल के कर्मचारी को बिल के पैसे जमा करवाने को दिए थे. जानकारी के अनुसार सेंट्रल मार्केट की एक दुकानदार के करीब साढ़े 3 लाख रुपए, हेयर ड्रेसर दुकानदार के करीब एक लाख 26 हजार रुपए, सब्जी मंडी में करीब एक दुकानदार के 74 हजार, एक लाख 9 हजार, एक लाख 48 हजार और कई लोगों के 50 हजार से ऊपर के बिल बकाया दिखाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.