ETV Bharat / state

हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, 85.31 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - HBSE 12th Class Result 2024 - HBSE 12TH CLASS RESULT 2024

HBSE 12th Class Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. 12वीं बोर्ड का परिणाम 85.31 फीसदी रहा है.

HBSE 12th Class Result 2024
HBSE 12th Class Result 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:30 PM IST

हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, 85.31 फीसदी रहा परिणाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. कुल परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी रहा है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 27 फरवरी से दो अप्रैल के बीच हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए सूबे में 1484 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. करीब 2 लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

85.31 फीसदी रहा परिणाम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुताबिक 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 13 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 1 लाख 82 हजार 136 पास हुए और 6 हजार 169 परीक्षार्थी फेल हो गए. परीक्षा में 1 लाख 5 हजार 993 छात्राएं शामिल हुई थी. जिसमें 93 हजार 418 छात्राएं पास हुई. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 88.14 रहा. वहीं 12वीं का कुल प्रतिशत परिणाम 85.31 फीसदी रहा.

बेटियों ने मारी बाजी: इसके अलावा 1 लाख 7 हजार 511 छात्रों में से 88 हजार 718 छात्र सफल हुए हैं. इनका पासिंग प्रतिशत 82.52 प्रतिशत रहा है. इस हिसाब से छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले 5.62 प्रतिशत नंबरों से बाजी मारी है.

महेंद्रगढ़ टॉप, नूंह फिसड्डी: बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 5 हजार 672 परीक्षार्थियों में से 3705 पास हुए. पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो वर्ष 2022 में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 87.08 तथा स्वयं पाठ का परिणाम 73.28 फीसदी रहा था.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि "हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में एक नया फैसला लिया है. जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए, इस बार की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई. ये फैसला नई शिक्षा नीति के तहत व सीबीएसई की तर्ज पर लिया है. इस बार ना ही विषय वाईज, ना ही जिला वाईज तथा ना ही टॉप-10 परीक्षार्थियों के नामों की घोषणा की गई है, ताकि परीक्षार्थी को बेवजह के मानसिक दबाव से दूर रखा जा सके."

कैसे चेक करें रिजल्ट? 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर 12th रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक विंडो खुलेगी. जिसमें आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने लागू किया 9वीं से 12वीं क्लास तक नया पाठ्यक्रम, वेबसाइट पर किया अपलोड - HARYANA BOARD New syllabus

हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, 85.31 फीसदी रहा परिणाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. कुल परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी रहा है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 27 फरवरी से दो अप्रैल के बीच हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए सूबे में 1484 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. करीब 2 लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

85.31 फीसदी रहा परिणाम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुताबिक 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 13 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 1 लाख 82 हजार 136 पास हुए और 6 हजार 169 परीक्षार्थी फेल हो गए. परीक्षा में 1 लाख 5 हजार 993 छात्राएं शामिल हुई थी. जिसमें 93 हजार 418 छात्राएं पास हुई. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 88.14 रहा. वहीं 12वीं का कुल प्रतिशत परिणाम 85.31 फीसदी रहा.

बेटियों ने मारी बाजी: इसके अलावा 1 लाख 7 हजार 511 छात्रों में से 88 हजार 718 छात्र सफल हुए हैं. इनका पासिंग प्रतिशत 82.52 प्रतिशत रहा है. इस हिसाब से छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले 5.62 प्रतिशत नंबरों से बाजी मारी है.

महेंद्रगढ़ टॉप, नूंह फिसड्डी: बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 5 हजार 672 परीक्षार्थियों में से 3705 पास हुए. पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो वर्ष 2022 में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 87.08 तथा स्वयं पाठ का परिणाम 73.28 फीसदी रहा था.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि "हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में एक नया फैसला लिया है. जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए, इस बार की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई. ये फैसला नई शिक्षा नीति के तहत व सीबीएसई की तर्ज पर लिया है. इस बार ना ही विषय वाईज, ना ही जिला वाईज तथा ना ही टॉप-10 परीक्षार्थियों के नामों की घोषणा की गई है, ताकि परीक्षार्थी को बेवजह के मानसिक दबाव से दूर रखा जा सके."

कैसे चेक करें रिजल्ट? 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर 12th रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक विंडो खुलेगी. जिसमें आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने लागू किया 9वीं से 12वीं क्लास तक नया पाठ्यक्रम, वेबसाइट पर किया अपलोड - HARYANA BOARD New syllabus

Last Updated : Apr 30, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.