हजारीबागः जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम के विरोध में हजारीबाग में छात्रों ने बंद का ऐलान किया है. इसका व्यापक असर हजारीबाग की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या छात्रों ने भारत माता चौक को जाम कर दिया है.
सीजीएल की परीक्षाफल को लेकर छात्र आंदोलित हैं. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी हुए हैं तो छात्र उसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हजारीबाग बंद का ऐलान किया है. प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बाद की ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश ने.
मंगलवार सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहों पर छात्र विभिन्न प्रतिष्ठान बंद करते हुए देखे गए. वहीं दोपहर 1:00 बजे के बाद छात्रों का झुंड हजारीबाग फोरलेन आ पहुंचा. जहां छात्रों के दल ने भारत माता चौक के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे कई किलोमीटर तक लंबी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.
छात्र इस बात को लेकर अड़े हुए हैं कि सीजीएल परीक्षा हर हाल में रद्द करके फिर से परीक्षा ली जाए. इस आंदोलन में छात्र के साथ छात्रों की संख्या भी देखने को मिल रही है. जगह-जगह पर सड़कों पर टायर जलाकर इसका विरोध भी किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन छात्रों से इस बात को लेकर समझा रहे हैं कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी, वे सड़क जाम समाप्त करें.
![Students of Hazaribag bandh in protest against JSSC CGL exam result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2024/jh-haz-02-band-pkg-jh10035_10122024144454_1012f_1733822094_522.jpg)
इसको लेकर छात्रों का कहना है कि इस पूरे परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. इस कारण परीक्षा रद्द होना चाहिए. अगर परीक्षा परिणाम देखा जाए तो 21 तारीख को जो परीक्षा हुई, उसमें मात्र 82 लोग पास किए हैं. वहीं 22 तारीख को जो परीक्षा हुई, उसमें 2178 परीक्षार्थी पास किए हैं. यह स्पष्ट करता है कि इस परीक्षा में घोर अनियमित करते हुए सीटों को बेच दिया गया है.
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2,025 पदों को भरना है. दस्तावेज सत्यापन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा. हजारीबाग में छात्र इसी परीक्षा परिणाम का विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- JSSC CGL का रिजल्ट जारी, 16 से 20 दिसंबर तक होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
इसे भी पढे़ं- JMM कार्यकर्ता फर्जी CGL छात्र बनकर रिजल्ट की कर रहे मांग, भाजपा और छात्र नेता का आरोप, झामुमो ने किया काउंटर अटैक
इसे भी पढे़ं- जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामला, आयोग के समक्ष साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर पाए छात्र