कानपुर: कानपुर जिले में एक दिन में दो भीषण सड़क हादसे हुए. जिसमें कुल चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहली घटना हनुमंत विहार इलाके की बताई जा रही है. जहां नौबस्ता नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई.वहीं एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. दूसरी घटना नरवल थाना इलाके में घटी. जहां बेकाबू ट्रांसपोर्ट वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे की पुलिस जांच कर रही है.
तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से गिरी: कानपुर साउथ के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. कार की स्पीड इतनी थी कि वह अनियंत्रित होकर हाईवे से 30 फीट नीचे जा गिरी. रामादेवी से होकर नौबस्ता बर्रा बाईपास की तरफ एसयूवी कार जा रही थी. जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे. कार तेज रफ्तार नौबस्ता और बर्रा हाइवे के बीच पहुंची ही थी कि तभी ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को गाड़ी से निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया. कार में सवार तीन लोगों में दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हनुमंत विहार थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि, कार में तीन लोग बैठे थे उनका नाम शिवा, विजय शंकर और तीसरे का चंदन है. एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान चकेरी निवासी शिवा सिंह और सत्यम विहार कल्याणपुर निवासी चंदन की मौत हो गई. जबकि विजय शंकर का इलाज चल रहा है.
ट्रांसपोर्ट वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: कानपुर शहर के नरवल थाना इलाके में सोमवार सुबह बाइक से जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बाइक को तेज रफ्तार ट्रांसपोर्ट वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा भाई काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान दूसरे भाई की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.