ETV Bharat / state

केमिकल ने पानी किया जहरीला, बोर से निकलता है तेल , सांस लेने में घुटता है दम - CHEMICAL MADE WATER POISONOUS

भिलाई के हथखोज में इन दिनों बोरिंग से केमिकल युक्त पानी निकल रहा है.इसकी वजह जो सामने आई वो आपको हैरान कर सकती है.

chemical made water poisonous
केमिकल ने पानी किया जहरीला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 2:36 PM IST

दुर्ग : भिलाई में हथखोज औद्योगिक क्षेत्र में आसपास की कैमिकल फैक्ट्रियां अपने यहां उपयोग के बाद जले हुए अनयूज्ड ऑयल को रेलवे की जमीन पर बहा रहे हैं.जिसके कारण पूरे इलाके में प्रदूषण फैल रहा है.हालात ये हैं कि आसपास की जगहों पर जो बोर करवाएं गए हैं.उनमें भी पानी की जगह कंपनियों का जला हुआ ऑयल निकल रहा है.

रोजाना दो टैंकर खाली होता है ऑयल : भिलाई के हथखोज स्थित भारी औद्योगिक क्षेत्र में आसपास कई बोर के पानी तारकोल युक्त हो चुके हैं. जहां पानी साफ दिख रहा है, उसमें भी नेप्थलीन की बदबू आ रही है. इस कारण आस पास फैक्ट्री के मजदूरों को यहां काम करने में काफी परेशानी हो रही है. उनकी शिकायत थी कि खराब आयल की बदबू से दम घुट रहा है. बीमारी भी फैलने की आशंका है.

chemical made water poisonous
बोर से निकलता है तेल , सांस लेने में घुटता है दम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

एक महीने से ज्यादा समय से सुबह करीब 3 बजे तीन टैंकर औद्योगिक क्षेत्र में आते हैं और सीमेंट रोड पर वाहन को खड़ा करने के बाद पाइप की मदद से टैंकर में भरा खराब ऑयल बहा देते हैं. महीने भर से ये काम चल रहा है. जिसके कारण जमीन के बड़े हिस्से में आइल जमा हो गया है और काफी बदबू भी फैल रही है - दिलीप, फैक्ट्री कर्मी


स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से तारकोल और खराब ऑयल की गंध से परेशान हैं. फैक्ट्री के मालिकों ने यहां पर खराब ऑयल फेंक रहे हैं.जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है.

केमिकल ने पानी किया जहरीला, बोर से निकलता है तेल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बोरिंग के पानी से भी केमिकल निकल रहा है. काफी समय से प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. इस रास्ते से गुजरने पर पूरी तरह आदमी काला हो जाता है घर जाकर नहाना पड़ता है. इसके चलते घर में सूखने वाले कपड़े पूरी तरह काले पड़ जाते हैं. क्षेत्र में रहने वाले लोग लंबे समय से इस स्थिति से जूझ रहे हैं- चुरामन ठाकुर, स्थानीय


वहीं इस मामले में क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग के अधिकारी डॉक्टर अनीता सावंत ने कहा कि भारी औद्योगिक क्षेत्र में खाली जमीन पर फेंके जा रहे ऑयल की जांच कराई जाएगी. इसके बाद इस ऑइल से जुड़े उद्योगों का पता लगाया जाएगा. फिर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कहा जाता है कि उद्योग लगने से क्षेत्र में तरक्की आती है.लेकिन उद्योगों से होने वाले प्रदूषण और फिर बीमारी के कारण कहीं ना कहीं मानव समेत जीव जंतु भी प्रभावित होते हैं.ऐसे उद्योग किस काम के जो प्रकृति को ही संकट में डाल दे.यदि वक्त रहते इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया से ना जाने कितने लोग बीमार होकर निकलेंगे.

नगर में फैली गंदगी खोल रहे स्वच्छता अभियान की पोल, लोग परेशान

बीजापुर फूड प्वाइजनिंग केस, कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध, काफिले में घुसी अज्ञात कार, हिरासत में आरोपी


दुर्ग : भिलाई में हथखोज औद्योगिक क्षेत्र में आसपास की कैमिकल फैक्ट्रियां अपने यहां उपयोग के बाद जले हुए अनयूज्ड ऑयल को रेलवे की जमीन पर बहा रहे हैं.जिसके कारण पूरे इलाके में प्रदूषण फैल रहा है.हालात ये हैं कि आसपास की जगहों पर जो बोर करवाएं गए हैं.उनमें भी पानी की जगह कंपनियों का जला हुआ ऑयल निकल रहा है.

रोजाना दो टैंकर खाली होता है ऑयल : भिलाई के हथखोज स्थित भारी औद्योगिक क्षेत्र में आसपास कई बोर के पानी तारकोल युक्त हो चुके हैं. जहां पानी साफ दिख रहा है, उसमें भी नेप्थलीन की बदबू आ रही है. इस कारण आस पास फैक्ट्री के मजदूरों को यहां काम करने में काफी परेशानी हो रही है. उनकी शिकायत थी कि खराब आयल की बदबू से दम घुट रहा है. बीमारी भी फैलने की आशंका है.

chemical made water poisonous
बोर से निकलता है तेल , सांस लेने में घुटता है दम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

एक महीने से ज्यादा समय से सुबह करीब 3 बजे तीन टैंकर औद्योगिक क्षेत्र में आते हैं और सीमेंट रोड पर वाहन को खड़ा करने के बाद पाइप की मदद से टैंकर में भरा खराब ऑयल बहा देते हैं. महीने भर से ये काम चल रहा है. जिसके कारण जमीन के बड़े हिस्से में आइल जमा हो गया है और काफी बदबू भी फैल रही है - दिलीप, फैक्ट्री कर्मी


स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से तारकोल और खराब ऑयल की गंध से परेशान हैं. फैक्ट्री के मालिकों ने यहां पर खराब ऑयल फेंक रहे हैं.जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है.

केमिकल ने पानी किया जहरीला, बोर से निकलता है तेल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बोरिंग के पानी से भी केमिकल निकल रहा है. काफी समय से प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. इस रास्ते से गुजरने पर पूरी तरह आदमी काला हो जाता है घर जाकर नहाना पड़ता है. इसके चलते घर में सूखने वाले कपड़े पूरी तरह काले पड़ जाते हैं. क्षेत्र में रहने वाले लोग लंबे समय से इस स्थिति से जूझ रहे हैं- चुरामन ठाकुर, स्थानीय


वहीं इस मामले में क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग के अधिकारी डॉक्टर अनीता सावंत ने कहा कि भारी औद्योगिक क्षेत्र में खाली जमीन पर फेंके जा रहे ऑयल की जांच कराई जाएगी. इसके बाद इस ऑइल से जुड़े उद्योगों का पता लगाया जाएगा. फिर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कहा जाता है कि उद्योग लगने से क्षेत्र में तरक्की आती है.लेकिन उद्योगों से होने वाले प्रदूषण और फिर बीमारी के कारण कहीं ना कहीं मानव समेत जीव जंतु भी प्रभावित होते हैं.ऐसे उद्योग किस काम के जो प्रकृति को ही संकट में डाल दे.यदि वक्त रहते इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया से ना जाने कितने लोग बीमार होकर निकलेंगे.

नगर में फैली गंदगी खोल रहे स्वच्छता अभियान की पोल, लोग परेशान

बीजापुर फूड प्वाइजनिंग केस, कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध, काफिले में घुसी अज्ञात कार, हिरासत में आरोपी


Last Updated : Dec 13, 2024, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.