पानीपत: हरियाणा के सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई. इसमें हरियाणा के बॉक्सर ने मेजबान देश अमेरिका के खिलाड़ी को हरा दिया. पानीपत के सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
दो देशों को हराकर की जीत हासिल: अमेरिका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं. इसमें कई देशों के बॉक्सरों ने हिस्सा लिया. सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच में ही जीत दर्ज की. दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, जिसमें सुमित ने एकतरफा जीत हासिल किया. वहीं, तीसरा मैच अमेरिका के साथ था, जिसमें सुमित ने जीत हासिल की. चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था. इस मैच में सुमित को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में सुमित ने 2 देशों को हराकर जीत दर्ज किया.
जानिए कौन है सुमित: सुमित पानीपत का रहने वाला है. उसके पिता मुकेश सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं. फिलहाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनकी ड्यूटी है. पिता भी रेसलिंग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. मां हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. वो पानीपत महिला थाना में SHO के तौर पर काम कर रही है. सुमित का जुड़वा भाई विदेश में पढ़ाई कर रहा है. सुमित जब 8 साल का था, तब वह पानीपत शिवाजी स्टेडियम में जाने लगा. यहीं से उसकी बॉक्सिंग खेलने की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स जर्सी पहनकर विधानसभा पहुंचीं विनेश फोगाट, साक्षी मालिक की किताब में लिखी बातों पर सुनिए क्या बोलीं!
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार में आरती राव बनीं मंत्री, पहली बार बनीं विधायक, जानें निशानेबाज खिलाड़ी का राजनीतिक सफरनामा