हनुमानगढ़ : जिले के भिरानी कस्बे के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हरियाणा के एक युवक की डेड बॉडी मंगलवार को केंद्र के पास झाड़ियों में पड़ी मिली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के भाई ने भिरानी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है.
संचालक पर लगाए गंभीर आरोप : भिरानी थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि हरियाणा निवासी परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार उसका बड़ा भाई नशा करता था. नशा छुड़वाने के लिए करीब एक सप्ताह पहले भिरानी में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उसे भर्ती करवाया गया था. अब केंद्र संचालक का उनके पास फोन आया कि उसके भाई की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि जब वो पहुंचे तो युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. नशा मुक्ति केंद्र के संचालक वहां से भाग गए. परिजनों और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य युवकों ने संचालक पर मारपीट के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें : दूदू में संदिग्ध अवस्था में बाथरूम से बरामद हुआ युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Youth dies in Dudu
15 नशा मुक्ति केंद्र में से 6 के पास लाइसेंस : भिरानी पुलिस ने मृतक के भाई की रिर्पोट पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो युवको को डिटेन कर लिया है. ब्लॉक समाजिक सुरक्षा अधिकारी महावीर ने बताया कि उक्त नशा मुक्ति केंद्र को बंद करने का निर्देश जारी किया जा चुका था. भादरा में कुल 15 नशा मुक्ति केंद्र हैं, जिसमें से मात्र छह के पास ही लाइसेंस है.