VIDEO | " although they didn't give me the gold medal, people here have given me that. the love and the respect that i have received is more than 1,000 gold medals," says wrestler vinesh phogat (@Phogat_Vinesh) in Haryana's Badli. #ParisOlympics2024
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/mBfznGwb9Q
चरखी दादरी /झज्जर : पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ 100 ग्राम वेट ज्यादा होने पर मेडल से चूकी हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट भारत पहुंच चुकी है. वापस आने पर विनेश फोगाट का ग्रैंड वेलकम किया गया. इसके बाद विनेश दिल्ली एयरपोर्ट से चरखी दादरी के अपने पैतृक गांव बलाली के लिए ओपन गाड़ी से निकली. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया.
#WATCH | Haryana: Indian wrestler Vinesh Phogat receives a warm welcome as she reaches Jhajjar
— ANI (@ANI) August 17, 2024
Vinesh Phogat says, " i am thankful" pic.twitter.com/LhmHGsfFT8
विनेश का ग्रैंड वेलकम : झज्जर में भी विनेश फोगाट का जबर्दस्त स्वागत किया गया. अपने स्वागत से उत्साहित विनेश ने कहा कि लोगों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, वो हज़ारों ओलंपिक मेडल से भी बड़ा है. इसके बाद विनेश चरखी दादरी के लिए रवाना हो गई और ताज़ा जानकारी के मुताबिक विनेश कुछ ही देर में चरखी दादरी पहुंचने वाली है.
#WATCH | Haryana: Indian wrestler Vinesh Phogat recieved a grand welcome on her arrival in Jhajjar. pic.twitter.com/NqblfGdshv
— ANI (@ANI) August 17, 2024
चूरमा-हलवा खिलाएंगी : वहीं चरखी दादरी में भी विनेश के स्वागत की पहले से जोरदार तैयारी की गई थी. विनेश की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी का सम्मान देखकर खुशी हो रही है और वे घर पहुंचने पर विनेश को चूरमा और हलवा खिलाएंगी. बलाली गांव के खेल स्टेडियम में विनेश के स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम रखा गया है.
#WATCH | Haryana: Mother of Indian wrestler Vinesh Phogat says, " we are very happy, the whole country is honouring our daughter. when she reaches home, we will feed her 'churma', 'halwa' etc. ..." pic.twitter.com/MTAwEfKmf3
— ANI (@ANI) August 17, 2024
विनेश फोगाट पर गर्व है : वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट पर बोलते हुए कहा है कि "हमारी बेटी विनेश फोगाट पर हमें गर्व है. उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देंगे. कांग्रेस का तो कार्य हर विषय पर राजनीति करना है. आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी पहले ही विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं.
हमारी बेटी विनेश फोगाट पर हमें गर्व है।उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 17, 2024
कांग्रेस का तो कार्य हर विषय पर राजनीति करना है। pic.twitter.com/XWFP9EN6P8
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : विवादों में घिरे रेसलर बजरंग पूनिया, पैरों के पास दिखा तिरंगा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
ये भी पढ़ें : पहलवान विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत, बलाली गांव में गोल्ड मेडलिस्ट की तरह किया जाएगा सम्मानित, बनाए गए देसी घी के व्यंजन
ये भी पढ़ें : बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल, मिलेगी जबर्दस्त कूलिंग, बिल भी हो जाएगा धड़ाम