चंडीगढ़: हरियाणा में हर दिन ठंड में बढ़त दर्ज की जा रही है. कई क्षेत्रों में बुधवार रात और गुरुवार की सुबह अधिक ठंड महसूस की गई है. बीते दिन हिसार में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई. वहीं, सिरसा और गुड़गांव में तापमान अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी पहले के मुकाबले अब कम है. हालांकि कई जिलों में आज भी स्मॉग के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
30 नवंबर से होगा बदलाव: हरियाणा का मौसम 2 दिसंबर तक शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से 30 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 30 नवंबर की रात को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. इससे उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से राज्य में एक और दो दिसंबर को आंशिक बादलाव और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से सुबह और रात में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्मॉग रहने की संभावना है. इस दौरान रात के तापमान में हल्की बढ़त और दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 28-11-2024 pic.twitter.com/oeUgtqZ3qw
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 28, 2024
हिसार में सबसे कम तापमान दर्ज: बात अगर तापमान की करें तो हिसार में सबसे कम तापमान 7.4 दर्ज किया गया. वहीं, गुड़गांव और सिरसा में सबसे अधिक 10.7 तापमान दर्ज किया गया. अंबाला में 10.5 तो चंडीगढ़ में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भिवानी में 9.9 तो रोहतक में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
सिरसा की हवा सबसे खराब: वहीं, गुरुवार सुबह कई जिलों में एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया. सिरसा की स्थिति बेहद खराब थी. गुरुवार सुबह सिरसा का एक्यूआई 313 दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम का एक्यूआई 283 दर्ज किया गया. भिवानी का एक्यूआई 235 और हिसार का एक्यूआई 230 दर्ज किया गया. यमुनानगर का एक्यूआई 209 और बहादुरगढ़ का एक्यूआई 275 दर्ज किया गया. इस बीच कई जिले में एयर क्वालिटी इंडक्स अच्छा भी दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 149, अंबाला में 115 और कुरुक्षेत्र में एक्यूआई 165 दर्ज किया गया.
बीमार लोग रहें सतर्क: इस बीच बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. एक्यूआई जिन क्षेत्रों में खराब है, वहां आंखों और सांस के मरीजों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में अगर परेशानी अधिक हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: कोहरे की चपेट में हरियाणा, 17 जिलों में अलर्ट, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ सूबे के सबसे प्रदूषित शहर
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड! बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा 329 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स