चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार से ठंड में बढ़त देखने को मिलेगी. अब दिन के समय भी ठंड से लोगों का सामना होगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में धुंध और बादल छाए रहने की संभावना है. धुंध को लेकर मौसम विभाग ने 15 जिलों में पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच दिन में लोगों को ठंड लगेगी. हालांकि कई क्षेत्रों में सूर्य की तपिश भी लोग महसूस करेंगे.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर: पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में हल्का असर देखने को मिलेगा. फिलहाल हरियाणा में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को हिसार में तापमान 6 डिग्री तो सोनीपत में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ऐसे में अगले दो दिनों में रात के तापमान में चढ़ाव देखने को मिलेगा. दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
प्रदेश में शुक्रवार तक उत्तर और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चल रही है. इसके चलते रात के तापमान में गिरावट हुई है. वहीं, बुधवार देर रात हवाएं चलने से रात का तापमान 9.9 डिग्री से नीचे गिर कर 6 डिग्री तक पहुंच गया है. 7 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा का रूख बदलेगा. उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना है. ऐसे में 7-8 दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. -मौसम वैज्ञानिक
कैसा रहेगा मौसम का हाल? अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल नवंबर के अंत तक हल्की बारिश हुई थी. बारिश के कारण दिसंबर के पहले सप्ताह में कोहरा छाने के साथ पाला जम गया था. हालांकि इस साल ऐसा कुछ नहीं है. फिलहाल पहाड़ों पर चल रही बर्फबारी से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ रही है. इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले हफ्ते तक हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
Press release regarding Outlook for the Temperatures during Winter Season (Dec.2024- Feb.2025) and Forecast for the Rainfall and Temperatures during December 2024. pic.twitter.com/Y8LfDw2cF1
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 5, 2024
हरियाणा का प्रदूषण लेवल हुआ कम: बात अगर वायु प्रदूषण की करें तो हरियाणा का एक्यूआई अभी काफी सुधरा है. हर जिले का एक्यूआई 200 से कम दर्ज किया गया है. बात अगर शुक्रवार सुबह की करें तो अंबाला का एक्यूआई 158, भिवानी का एक्यूआई 113, चरखी दादरी का एक्यूआई 101, फरीदाबाद का एक्यूआई 111, गुरुग्राम का एक्यूआई 149, हिसार का एक्यूआई 128, जींद का एक्यूआई 127, कुरुक्षेत्र का एक्यूआई 101, पलवल का एक्यूआई 60, रोहतक का एक्यूआई 118 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा और चंडीगढ़ में बढ़ी ठिठुरन, 3 दिन तक सर्द हवाओं का अलर्ट जारी, पॉल्यूशन स्तर में सुधार
ये भी पढ़ें: हरियाणावासी नोट कर लिजिए, इस दिन होगा हाड़ कपाने वाली ठंड से सामना