ETV Bharat / state

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, अंबाला और कैथल में तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश - Rain in Ambala and Kaithal - RAIN IN AMBALA AND KAITHAL

Rain in Ambala and Kaithal : हरियाणा में चिलचिलाती गर्मी के बीच आज तेज़ हवाओं के साथ अंबाला और कैथल में जोरदार बारिश हो गई है और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. अंबाला में पहले धूल भरी तेज़ आंधी आई और आसमान में काले बादल पूरी तरह छा गए और तेज़ रफ्तार के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Haryana Weather Update Rain in Ambala and Kaithal weather Temperature meteorological department
हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 9:48 PM IST

अंबाला में जोरदार बारिश (Etv Bharat)

अंबाला/कैथल : हरियाणा में आज अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज़ हवाओं के साथ हरियाणा के अंबाला और कैथल में बारिश हो गई. पिछले काफी अरसे से हरियाणा के जिले प्रचंड गर्मी का प्रहार झेल रहे हैं और आज भी अंबाला और कैथल में काफी ज्यादा गर्मी थी लेकिन इसी बीच आसमान को अंबाला और कैथल के लोगों पर कुछ दया आ गई और फिर तेज़ हवाओं के साथ तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया.

तेज़ बारिश ने भिगोया : बारिश होते ही जहां कई लोगों ने बारिश में भीगकर गर्मी के बीच बारिश का जमकर मज़ा लिया, वहीं कुछ लोग खुद को बारिश से बचाने के लिए छतों, दुकानों के नीचे आसरा लेते हुए नज़र आए. वहीं तेज़ बारिश के बीच सड़कों पर गाड़ियां भी तेज़ रफ्तार के साथ भागती हुई नज़र आई. कई दोपहिया सवारों ने बारिश की परवाह ना किए बगैर भीगते हुए गाड़ी चलाई और अपनी मंंजिल तक जाते हुए नज़र आए. इस बीच कुछ लोगों ने रेहड़ी पर जाकर चाय-पकौड़े का भी लुत्फ उठाया.

तापमान में आई गिरावट : अंबाला में पहले धूल भरी तेज़ आंधी आई और आसमान में काले बादल पूरी तरह छा गए और तेज़ रफ्तार के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते इलाके का मौसम भी सुहावना हो गया. वहीं बारिश को देख किसानों के चेहरे भी खिल उठे क्योंकि बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.

अंबाला में जोरदार बारिश (Etv Bharat)

अंबाला/कैथल : हरियाणा में आज अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज़ हवाओं के साथ हरियाणा के अंबाला और कैथल में बारिश हो गई. पिछले काफी अरसे से हरियाणा के जिले प्रचंड गर्मी का प्रहार झेल रहे हैं और आज भी अंबाला और कैथल में काफी ज्यादा गर्मी थी लेकिन इसी बीच आसमान को अंबाला और कैथल के लोगों पर कुछ दया आ गई और फिर तेज़ हवाओं के साथ तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया.

तेज़ बारिश ने भिगोया : बारिश होते ही जहां कई लोगों ने बारिश में भीगकर गर्मी के बीच बारिश का जमकर मज़ा लिया, वहीं कुछ लोग खुद को बारिश से बचाने के लिए छतों, दुकानों के नीचे आसरा लेते हुए नज़र आए. वहीं तेज़ बारिश के बीच सड़कों पर गाड़ियां भी तेज़ रफ्तार के साथ भागती हुई नज़र आई. कई दोपहिया सवारों ने बारिश की परवाह ना किए बगैर भीगते हुए गाड़ी चलाई और अपनी मंंजिल तक जाते हुए नज़र आए. इस बीच कुछ लोगों ने रेहड़ी पर जाकर चाय-पकौड़े का भी लुत्फ उठाया.

तापमान में आई गिरावट : अंबाला में पहले धूल भरी तेज़ आंधी आई और आसमान में काले बादल पूरी तरह छा गए और तेज़ रफ्तार के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते इलाके का मौसम भी सुहावना हो गया. वहीं बारिश को देख किसानों के चेहरे भी खिल उठे क्योंकि बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : बहुत हुआ "अपमान"...अब मिलेगा "सम्मान"...क्या है किरण और श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़ने की इनसाइड स्टोरी ? क्या मोदी ने दिया था हिंट ?

ये भी पढ़ें : गर्मी जाओ भूल...अब ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...AC वाली जैकेट से गर्मी हो जाएगी "छूमंतर"

ये भी पढ़ें : "सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.