हिसार: हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो चुका है. इस कारण प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण तापमान में भी कमी आएगी. ऐसे में जल्द ही लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. 8 और 9 दिसंबर को कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटे में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने और उसके 48 घंटे बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट की संभावना है.
बारिश और कोहरे का अलर्ट: आईएमडी हरियाणा ने 8 दिसंबर को 4 जिलों में बारिश और 6 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 9 दिसंबर को 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हरियाणा के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर के कारण आज रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
Press release regarding rainfall activity over Punjab, Haryana and Chandigarh on 08th & 09th December 2024. pic.twitter.com/eKlzz9ObvI
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 7, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. 10 से 13 दिसंबर तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है. उत्तरी हवाएं खुश्क रहने से रात और सुबह के मौसम में अधिक ठंड बढ़ेगी. इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में इस बारिश से ठंड और भी बढेगी.
पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रविवार को हरियाणा के कई जिलो में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही हिमाचल में दस दिसंबर तक हिमपात की संभावना है. कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है और वहां तापमान शून्य से नीच पहुंच गया है. -चद्रमोहन, मौसम वैज्ञानिक
फिर बढ़ा प्रदूषण लेवल: इस बीच प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ता नजर आ रहा है. कई क्षेत्रों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया है. बात अगर रविवार सुबह की करें तो गुरुग्राम में 209, सोनीपत में 207, बहादुरगढ़ में 241 एक्यूआई दर्ज किया गया है. जबकि कुछ क्षेत्रों का एक्यूआई बेहतर रहा. जिनमें अंबाला में 163, भिवानी में 165, चरखी दादरी में 136, हिसार में 159 एक्यूआई दर्ज किया गया है. प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण एक बार फिर बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को घर से बाहर ज्यादा न निकलने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड की संभावना, जानें मौसम का हाल