चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम खराब हो गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले दो दिन खराब मौसम की चेतावनी जारी है. 14 अप्रैल को ऑरेंज और 15 को येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों के दौरान मौसम बेहद खराब रहेगा. तेज बारिश होने की संभावना है. हरियाणा में पिछले दो दिन से मौसम खराब है.
दो दिन तूफान और बारिश की चेतावनी
चंडीगढ़ मौसम विभागक के बुलेटिन के मुताबिक 14 और 15 अप्रैल को पूरे हरियाणा में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक इन दो दिनों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इस बेमौसम बारिश से काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हलांकि गर्मी के बीच बारिश से थोड़ी राहत लोगों को मिल सकती है.
प्रदेश में गिरा तापमान
हरियाणा में इस समय अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री तक पहुंच चुका है. 13 अप्रैल को सबसे ज्यादा मेवात इलाके में 38.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं महेंद्रगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. बारिश के बाद हरियाणा में तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना है. इस दौरान तूफान भी आयेगा.
दो दिन संभलकर रहें
मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वो बारिश और तूफान के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से संभलकर रहें. तूफान और ओले गिरते समय इन जगहों पर सावधानी बरतें. वहीं किसानों के लिए भी ये बारिश और तूफान काफी नुकसानदायक हो सकता है. किसान अपनी फसलों का ध्यान रखें और उचित प्रबंध करें.