ETV Bharat / state

हरियाणा में दो दिन संभलकर रहें, मौसम खराब रहेगा, मौसम विभाग की इस सलाह पर ध्यान दें - Haryana Weather Update - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट बदली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए चेतावनी जारी है. तेज बारिश और तूफान आने कां प्रबल संभावना है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 13, 2024, 11:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम खराब हो गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले दो दिन खराब मौसम की चेतावनी जारी है. 14 अप्रैल को ऑरेंज और 15 को येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों के दौरान मौसम बेहद खराब रहेगा. तेज बारिश होने की संभावना है. हरियाणा में पिछले दो दिन से मौसम खराब है.

दो दिन तूफान और बारिश की चेतावनी

चंडीगढ़ मौसम विभागक के बुलेटिन के मुताबिक 14 और 15 अप्रैल को पूरे हरियाणा में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक इन दो दिनों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इस बेमौसम बारिश से काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हलांकि गर्मी के बीच बारिश से थोड़ी राहत लोगों को मिल सकती है.

प्रदेश में गिरा तापमान

हरियाणा में इस समय अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री तक पहुंच चुका है. 13 अप्रैल को सबसे ज्यादा मेवात इलाके में 38.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं महेंद्रगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. बारिश के बाद हरियाणा में तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना है. इस दौरान तूफान भी आयेगा.

दो दिन संभलकर रहें

मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वो बारिश और तूफान के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से संभलकर रहें. तूफान और ओले गिरते समय इन जगहों पर सावधानी बरतें. वहीं किसानों के लिए भी ये बारिश और तूफान काफी नुकसानदायक हो सकता है. किसान अपनी फसलों का ध्यान रखें और उचित प्रबंध करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हवा चलने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम खराब हो गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले दो दिन खराब मौसम की चेतावनी जारी है. 14 अप्रैल को ऑरेंज और 15 को येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों के दौरान मौसम बेहद खराब रहेगा. तेज बारिश होने की संभावना है. हरियाणा में पिछले दो दिन से मौसम खराब है.

दो दिन तूफान और बारिश की चेतावनी

चंडीगढ़ मौसम विभागक के बुलेटिन के मुताबिक 14 और 15 अप्रैल को पूरे हरियाणा में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक इन दो दिनों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इस बेमौसम बारिश से काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हलांकि गर्मी के बीच बारिश से थोड़ी राहत लोगों को मिल सकती है.

प्रदेश में गिरा तापमान

हरियाणा में इस समय अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री तक पहुंच चुका है. 13 अप्रैल को सबसे ज्यादा मेवात इलाके में 38.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं महेंद्रगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. बारिश के बाद हरियाणा में तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना है. इस दौरान तूफान भी आयेगा.

दो दिन संभलकर रहें

मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वो बारिश और तूफान के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से संभलकर रहें. तूफान और ओले गिरते समय इन जगहों पर सावधानी बरतें. वहीं किसानों के लिए भी ये बारिश और तूफान काफी नुकसानदायक हो सकता है. किसान अपनी फसलों का ध्यान रखें और उचित प्रबंध करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हवा चलने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.