ETV Bharat / state

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, जानिए कब तक मौसम रहेगा साफ?

Haryana Weather Update: हरियाणा में कई जिलों में अभी भी कोहरे के चलते लोग परेशान है. हालांकि लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिली है. लेकिन, तेज हवाएं चलने से अभी भी ठंड बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक मौसम साफ रहने वाला है.

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2024, 7:10 AM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार बीते 2 दिनों से एक ओर जहां हरियाणा के अधिकांश जिलों में कोहरे की चादर देखी जा रही है. वहीं, आज (गुरुवार) और शुक्रवार को मौसम साफ रहने वाला है. इसके बावजूद तेज हवाओं का असर लगातार बना रहेगा. आज दिन भर जहां तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, सुबह की शुरुआत कोहरे से हो सकती है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे सूरज निकलेगा कोहरा कम होता जाएगा, लेकिन इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में दिन में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं, हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

अगले तीन दिनों तक हरियाणा में मौसम रहेगा साफ: मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार जहां बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया था. इसके चलते संबंधित इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. गुरुवार को जहां सुबह के समय हल्का कोहरे की चादर देखी जा सकती है. वहीं, दिन के समय तेज धूप और शाम के समय हल्के बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आने वाले तीन दिनों में मौसम साफ रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी काम होता देखा जा रहा है.

बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि से अटकी किसानों की सांसें: पिछले दिनों जींद जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. उचाना और नरवाना इलाके के कुछ गांव में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई और हवा की गति भी काफी तेज रही. गनीमत यह रही कि ओलावृष्टि ज्यादा देर तक नहीं हुई. हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद तो रही लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट 2024: किसानों की सरकार से आस, बोले- खाद-बीज और पशुओं के फीड-चारे पर मिले सब्सिडी

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट 2024: पंचकूला के लोगों को आस, सुरक्षा-शिक्षा में होगा सुधार, बिजली उत्पादन भी जरूरी बताया

चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार बीते 2 दिनों से एक ओर जहां हरियाणा के अधिकांश जिलों में कोहरे की चादर देखी जा रही है. वहीं, आज (गुरुवार) और शुक्रवार को मौसम साफ रहने वाला है. इसके बावजूद तेज हवाओं का असर लगातार बना रहेगा. आज दिन भर जहां तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, सुबह की शुरुआत कोहरे से हो सकती है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे सूरज निकलेगा कोहरा कम होता जाएगा, लेकिन इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में दिन में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं, हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

अगले तीन दिनों तक हरियाणा में मौसम रहेगा साफ: मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार जहां बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया था. इसके चलते संबंधित इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. गुरुवार को जहां सुबह के समय हल्का कोहरे की चादर देखी जा सकती है. वहीं, दिन के समय तेज धूप और शाम के समय हल्के बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आने वाले तीन दिनों में मौसम साफ रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी काम होता देखा जा रहा है.

बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि से अटकी किसानों की सांसें: पिछले दिनों जींद जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. उचाना और नरवाना इलाके के कुछ गांव में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई और हवा की गति भी काफी तेज रही. गनीमत यह रही कि ओलावृष्टि ज्यादा देर तक नहीं हुई. हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद तो रही लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट 2024: किसानों की सरकार से आस, बोले- खाद-बीज और पशुओं के फीड-चारे पर मिले सब्सिडी

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट 2024: पंचकूला के लोगों को आस, सुरक्षा-शिक्षा में होगा सुधार, बिजली उत्पादन भी जरूरी बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.