ETV Bharat / state

हरियाणा में 3 दिन तक हीट वेव का रेड अलर्ट जारी, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत - Heat Alert in Haryana - HEAT ALERT IN HARYANA

Heat Alert in Haryana: चंडीगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में गर्मी अभी और सताएगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19-21 जून के बीच प्रदेश में हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश भी हो सकती है. पंजाब से सटे हरियाणा के कुछ हिस्सों पर इसका अधिक असर होगा.इस रिपोर्ट में पूरे हरियाणा के मौसम का हाल जानें

Heat Alert in Haryana
Heat Alert in Haryana (ईटीवी भारत चंडीगढ़ डेस्क)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:03 AM IST

चंडीगढ़: इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. चंडीगढ़ में जहां रातभर पारा 38 के पार है तो दिन में ये तापमान बढ़कर 45 पार कर जाता है. जिसके चलते लोगों के साथ-साथ पशु भी भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली. मानसून के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

मौसम बदल सकता है करवट: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा-पंजाब के पश्चिम जिलों में और 19-21 जून के बीच हरियाणा-पंजाब में तेज गति के साथ हवाएं चल सकती है. इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम में बदलाव का असर पंजाब-हरियाणा के हिस्सों पर अधिक होगा.

इन जिलों में पारा 46 के पार: मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के 8 जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया. अन्य जिलों में 43 से 46 के बीच तापमान दर्ज किया गया है.

कब आएगा मानसून: मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 जून तक दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में दस्तक दे सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 19 जून से हरियाणा में प्री-मानसून हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर पूर्वी राज्यों तक तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. एक चक्रवाती हवाओं का दबाव पूर्वोत्तर असम पर और दूसरा चक्रवाती दबाव बांग्लादेश के उत्तर में स्थित है. इसलिए मानसून हरियाणा की तरफ अग्रसर है. बता दें कि मौसम विभाग ने असम में रेड अलर्ट जारी किया है.वहीं, कई जिलों में रातभर 34 के पार पारा दर्ज किया जा रहा है. प्रदेशभर में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा - Haryana Monsoon Update

ये भी पढ़ें: जानें कब है निर्जला एकादशी, इस बार बन रहे शुभ योग, भूलकर भी ना करें ये काम - Nirjala Ekadashi 2024

चंडीगढ़: इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. चंडीगढ़ में जहां रातभर पारा 38 के पार है तो दिन में ये तापमान बढ़कर 45 पार कर जाता है. जिसके चलते लोगों के साथ-साथ पशु भी भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली. मानसून के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

मौसम बदल सकता है करवट: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा-पंजाब के पश्चिम जिलों में और 19-21 जून के बीच हरियाणा-पंजाब में तेज गति के साथ हवाएं चल सकती है. इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम में बदलाव का असर पंजाब-हरियाणा के हिस्सों पर अधिक होगा.

इन जिलों में पारा 46 के पार: मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के 8 जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया. अन्य जिलों में 43 से 46 के बीच तापमान दर्ज किया गया है.

कब आएगा मानसून: मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 जून तक दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में दस्तक दे सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 19 जून से हरियाणा में प्री-मानसून हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर पूर्वी राज्यों तक तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. एक चक्रवाती हवाओं का दबाव पूर्वोत्तर असम पर और दूसरा चक्रवाती दबाव बांग्लादेश के उत्तर में स्थित है. इसलिए मानसून हरियाणा की तरफ अग्रसर है. बता दें कि मौसम विभाग ने असम में रेड अलर्ट जारी किया है.वहीं, कई जिलों में रातभर 34 के पार पारा दर्ज किया जा रहा है. प्रदेशभर में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा - Haryana Monsoon Update

ये भी पढ़ें: जानें कब है निर्जला एकादशी, इस बार बन रहे शुभ योग, भूलकर भी ना करें ये काम - Nirjala Ekadashi 2024

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.