चंडीगढ़: हरियाणा में आज, शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. चंडीगढ़ में धूप खिली रहेगी. पहाड़ी राज्य में भी बारिश के कोई आसार नहीं है. कुल मिलाकर आज का मौसम साफ रहने वाला है. 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पंजाब में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा का तापमान 35 डिग्री के पार रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 26.41 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं, चंडीगढ़ में पारा 30 के पार रहेगा.
बारिश से तबाही: वहीं, अगर हरियाणा में बारिश की बात करें तो बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद जगह-जगह तबाही का मंजर भी देखने को मिला है. पानीपत, जींद, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. इससे जगह-जगह जलभराव हो गया है. सड़कों पर भी पानी ही पानी भर गया. गुरुवार को हुई तेज बारिश से फरीदाबाद के चांदपुरा गांव में एक मंजिला मकान गिर गया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यहां रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. वहीं, हिसार में पानी की टंकी पर बिजली गिर गई, इससे छत पर दरारें आ गईं.
अभी बरसात बाकी है: 2 माह से अभी तक मानसून के चलते सामान्य से 17 फीसदी कम बारिश हुई है. जबकि अगस्त में 21 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. अभी सितंबर बाकी है. प्रदेश में मानसून सीजन में 1 जून से 30 सितंबर तक 440 एमएम बारिश होती है. अभी तक केवल 282.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि सामान्य बरसात 341 होती है. यानी अभी 157 एमएम बारिश कम हुई है. वहीं, पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति से काफी नुकसान भी हो चुका है. जिसका खामियाजा किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई इलाकों में देर रात से हो रही बारिश, चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - Haryana weather alert
ये भी पढ़ें: लहसुन-धनिया के बढ़े भाव, कीमत पहुंची 200 के पार, जानें क्यों बढ़ रहे हैं दाम - increased vegetables prices