हिसार: हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को जिंदल पार्क में हुई. बैठक के दौरान रितु नहला की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और आरोही स्कूलों में लगे कर्मचारियों को यूनियन में शामिल किया जाएगा. इस बारे में राज्य महासचिव दलेल राणा ने जानकारी दी कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगे कुक, सफाई कर्मचारी, चौकीदार सहित अन्य कच्चे कर्मचारियों की मांगों पर हरियाणा सरकार ध्यान दें और उनकी मांगों को पूरा करे.
आंदोलन की दी चेतावनी: आगे उन्होंने दलेल राणा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए. साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. दोहरी ड्यूटी ना ली जाए. ईएसआई के तहत इलाज की सुविधा दी जाए. इन सभी मांगों के समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा. यदि इसके बाद भी मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
इन खास मांगों को पूरा करने की अपील: वहीं, बैठक के दौरान सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है. इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है. सर्व कर्मचारी संघ सरकार से मांग करता है कि कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए और जो कर्मचारी 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उनको बिना शर्त पक्का किया जाए. समय पर वेतन दिया जाए सहित अन्य मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.
बता दें कि इस बैठक में राज्य कमेटी ने मांग की कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वर्दी भत्ता वेतन में जोड़ा हुआ था, लेकिन 2025-2026 के पत्र अनुसार सरकार अब वर्दी भत्ते को बिल पर करना चाहती है जो कि गलत है. इसमें भ्रष्टाचार होगा. इसलिए यूनियन मांग करती है कि कर्मचारियों का वर्दी भत्ता वेतन में ही जोड़कर दिया जाए.
ये भी पढे़ं: हरियाणा के रेवाड़ी में नए रीति-रिवाज की पहल, जब शादी से पहले लड़की चढ़ी घोड़ी तो देखते रह गए लोग