ETV Bharat / state

खुशखबरी! HSSC 7200 नई भर्तियों की नोटिफिकेशन जल्द करेगा जारी, भूपेंद्र सिंह बोले- 'परीक्षाओं पर आचार संहिता का असर संभव' - Haryana Staff Selection Commission

Haryana Staff Selection Commission: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश में 7200 नई भर्तियां करेगा. करनाल पहुंचे एचएसएससी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्दी ही 7200 नई भर्तियां करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है.

Haryana Staff Selection Commission
Haryana Staff Selection Commission (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 11:19 AM IST

करनाल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश में 7200 नई भर्तियां करेगा. करनाल पहुंचे एचएसएससी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्दी ही 7200 नई भर्तियां करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है. कानूनी सलाह की भी जरुरत पड़ सकती है. हालांकि, आयोग पारदर्शी परीक्षाएं करवाएगा.

6 जिलों में कराई गई परीक्षाएं: इस बात की जानकारी भूपेंद्र सिंह ने करनाल में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप 56-57 की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में परीक्षाएं 6 जिलों में सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई है. इन परीक्षाओं में करीब 16 हजार पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं में कुल 45 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. आयोग ने एग्जाम सेंटर पर अच्छी व्यवस्था की है.

कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा: वहीं, भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से CCTV की निगरानी की गई. ऐसी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की थी. अब तक आयोग ने 12 हजार नियुक्तियां पूरी कर ली है और 45 हजार से अधिक भर्तियां पाइपलाइन में हैं, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 15 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

करनाल में 17-18 अगस्त को संपन्न हुई परीक्षा: बता दें कि करनाल में 17 और 18 अगस्त को परीक्षा ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी. इन्हें लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल हितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुई हैं. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि, 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार 18 अगस्त को ग्रुप 57 की परीक्षा में 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,178 अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: युवाओं के पास हरियाणा पुलिस कांस्टेबल और IRB में भर्ती का मौका, HSCC ने 5600 पदों के लिए मांगे आवेदन - Vacancy in Haryana Police

ये भी पढ़ें: सुभाष बराला का बयान, बोले- 'समय से पहले चुनाव का बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई असर, जल्द होगी प्रत्याशी की घोषणा' - haryana assembly election 2024

करनाल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश में 7200 नई भर्तियां करेगा. करनाल पहुंचे एचएसएससी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्दी ही 7200 नई भर्तियां करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है. कानूनी सलाह की भी जरुरत पड़ सकती है. हालांकि, आयोग पारदर्शी परीक्षाएं करवाएगा.

6 जिलों में कराई गई परीक्षाएं: इस बात की जानकारी भूपेंद्र सिंह ने करनाल में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप 56-57 की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में परीक्षाएं 6 जिलों में सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई है. इन परीक्षाओं में करीब 16 हजार पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं में कुल 45 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. आयोग ने एग्जाम सेंटर पर अच्छी व्यवस्था की है.

कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा: वहीं, भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से CCTV की निगरानी की गई. ऐसी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की थी. अब तक आयोग ने 12 हजार नियुक्तियां पूरी कर ली है और 45 हजार से अधिक भर्तियां पाइपलाइन में हैं, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 15 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

करनाल में 17-18 अगस्त को संपन्न हुई परीक्षा: बता दें कि करनाल में 17 और 18 अगस्त को परीक्षा ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी. इन्हें लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल हितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुई हैं. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि, 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार 18 अगस्त को ग्रुप 57 की परीक्षा में 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,178 अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: युवाओं के पास हरियाणा पुलिस कांस्टेबल और IRB में भर्ती का मौका, HSCC ने 5600 पदों के लिए मांगे आवेदन - Vacancy in Haryana Police

ये भी पढ़ें: सुभाष बराला का बयान, बोले- 'समय से पहले चुनाव का बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई असर, जल्द होगी प्रत्याशी की घोषणा' - haryana assembly election 2024

Last Updated : Aug 19, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.