चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा 12 फरवरी 2024 की रात से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024, रात 11:59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विज्ञापन संख्या 1/2024 के तहत ग्रुप-सी के योग्य उम्मीदवार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए यूआरएल https://adv012024.hryssc.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.
82909 आवेदन हुए जमा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 मार्च 2024 की शाम करीब 4 बजे तक कुल 108481 इच्छुक उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है. जबकि कुल 82909 उम्मीदवार आवेदन जमा करवा चुके हैं.
क्या है योग्यता: बता दें कि कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही मैट्रिक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पास होनी जरूरी है. नोटिफिकेशन के अनुसार 6 हजार कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में 5 हजार पद पुरुष कॉन्स्टेबल और 1 हजार पद महिला कॉन्स्टेबल के हैं. गौरतलब है कि 6 हजार कॉन्स्टेबल की इस भर्ती के मापदंडों में समय-समय पर तीन बार संशोधन के बाद इसे अंतिम स्वीकृति दी गई है.
वेबसाइट पर मिलेगी अधिक जानाकरी: 6,000 पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में विभिन्न कैटेगरी के पदों की संख्या समेत संपूर्ण जानकारी एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी को अच्छे से पढ़कर व समझ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रागिनी के शौकीन, हारमोनियम बजाने में माहिर, जानिए कौन हैं पहली बार मंत्री बने विशंबर वाल्मीकि
ये भी पढ़ें: अहीरवाल में बदली सियासी फिजा, राव नहीं अभय सिंह यादव पर बीजेपी का दांव?