ETV Bharat / state

HSSC के नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह को मुख्यमंत्री ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, कहा- 'HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे' - HSSC Chairperson Himmat Singh took oath

HSSC Chairperson Himmat Singh Took Oath: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(HSSC) को नया चेयरमैन मिल गया है. हरियाणा सरकार ने असिस्टेंट एडवोकेट जनरल को चेयरमैन बना दिया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा लोकसभा चुनाव के दौरान ही कर दी गई थी. हालांकि तब चुनाव आचार संहिता की वजह से न तो इसकी अधिसूचना जारी हुई और न ही उन्हें शपथ नहीं दिलाई गई थी. शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

HSSC Chairperson Himmat Singh Took Oath
HSSC Chairperson Himmat Singh Took Oath (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 8, 2024, 7:48 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने और आचार संहिता हटने के बाद हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है. हिम्मत सिंह के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण नियुक्ति नहीं हो सकी थी. इससे पहले हिम्मत सिंह हरियाणा सरकार के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे.

मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिम्मत सिंह को शनिवार को चंडीगढ़ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. माना जा रहा है कि अब प्रदेश में अधर में लटकी सरकारी भर्तियों में तेजी आ सकेगी.

भर्ती जल्द पूरी करने का प्रयास: हिम्मत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अधर में लटकी सभी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का प्रयास रहेगा. वह उम्मीदवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनका निजी प्रयास रहेगा कि रेगुलर रिक्रूटमेंट के लिए कोई शेड्यूल बन सके, ताकि सालाना आधार पर भर्ती हो सके. हिम्मत सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट का अच्छा अनुभव है. वह इसका फायदा लेते हुए कोर्ट में विचाराधीन सभी मामलों का स्वयं रिव्यू करेंगे. उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि फिलहाल तीन महीने का समय है और वह इस बीच काफी कुछ कर सकेंगे. कोर्ट में सुनवाई की पहली तिथि के लिए ही वकीलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए जाएंगे.

ग्रुप-सी व डी के 53 हजार पदों की भर्ती का परिणाम रद्द: HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश में ग्रुप-सी व डी के करीब 53 हजार पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम को रद्द करने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की लड़ाई जरूर लड़ेंगे. दरअसल, हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंको का लाभ दिए बिना सीईटी के आधार पर नई मेरिट सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं. भर्ती में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के नियम को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया है.

भर्ती रोको गैंग का षड्यंत्र: हिम्मत सिंह ने कहा कि बीते समय में सिलेक्शन से पहले ही सिलेक्ट होने वाले लोगों के बारे में बता दिया जाता था. लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग का प्रयास है कि भर्ती न हो लेकिन भर्ती होगी. कहा कि 2014 से अब तक एक लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. एचएसएससी के नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से जारी मेरिट मिशन चलता रहेगा. जो बच्चा मेरिट में होगा उसका सिलेक्शन होना निश्चित है.

कुरुक्षेत्र से की एलएलएम: हिम्मत सिंह हरियाणा के जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं. वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी और एलएलएम कर चुके हैं. उन्हें बतौर वकील प्रैक्टिस करते हुए करीब 16 वर्ष का समय हो गया है. हिम्मत सिंह रोड़ समाज से हैं और करनाल व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड़ जाति का काफी प्रभाव है.

हिम्मत सिंह का अनुभव: हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान और कार्यान्वयन का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने हरियाणा में अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) डेटा एकीकरण परियोजना के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: HSSC के नए चेयरमैन होंगे हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल हिम्मत सिंह, सरकार को चुनाव आयोग से परमिशन का इंतजार - New Chairman of HSSC

ये भी पढ़ें:रोड बिरादरी से HSSC अध्यक्ष बनाए जाने पर चढ़ा सियासी पारा, सीएम ने विपक्ष को दिया ये जवाब - cm naib saini on hssc president

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने और आचार संहिता हटने के बाद हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है. हिम्मत सिंह के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण नियुक्ति नहीं हो सकी थी. इससे पहले हिम्मत सिंह हरियाणा सरकार के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे.

मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिम्मत सिंह को शनिवार को चंडीगढ़ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. माना जा रहा है कि अब प्रदेश में अधर में लटकी सरकारी भर्तियों में तेजी आ सकेगी.

भर्ती जल्द पूरी करने का प्रयास: हिम्मत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अधर में लटकी सभी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का प्रयास रहेगा. वह उम्मीदवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनका निजी प्रयास रहेगा कि रेगुलर रिक्रूटमेंट के लिए कोई शेड्यूल बन सके, ताकि सालाना आधार पर भर्ती हो सके. हिम्मत सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट का अच्छा अनुभव है. वह इसका फायदा लेते हुए कोर्ट में विचाराधीन सभी मामलों का स्वयं रिव्यू करेंगे. उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि फिलहाल तीन महीने का समय है और वह इस बीच काफी कुछ कर सकेंगे. कोर्ट में सुनवाई की पहली तिथि के लिए ही वकीलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए जाएंगे.

ग्रुप-सी व डी के 53 हजार पदों की भर्ती का परिणाम रद्द: HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश में ग्रुप-सी व डी के करीब 53 हजार पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम को रद्द करने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की लड़ाई जरूर लड़ेंगे. दरअसल, हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंको का लाभ दिए बिना सीईटी के आधार पर नई मेरिट सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं. भर्ती में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के नियम को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया है.

भर्ती रोको गैंग का षड्यंत्र: हिम्मत सिंह ने कहा कि बीते समय में सिलेक्शन से पहले ही सिलेक्ट होने वाले लोगों के बारे में बता दिया जाता था. लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग का प्रयास है कि भर्ती न हो लेकिन भर्ती होगी. कहा कि 2014 से अब तक एक लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. एचएसएससी के नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से जारी मेरिट मिशन चलता रहेगा. जो बच्चा मेरिट में होगा उसका सिलेक्शन होना निश्चित है.

कुरुक्षेत्र से की एलएलएम: हिम्मत सिंह हरियाणा के जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं. वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी और एलएलएम कर चुके हैं. उन्हें बतौर वकील प्रैक्टिस करते हुए करीब 16 वर्ष का समय हो गया है. हिम्मत सिंह रोड़ समाज से हैं और करनाल व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड़ जाति का काफी प्रभाव है.

हिम्मत सिंह का अनुभव: हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान और कार्यान्वयन का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने हरियाणा में अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) डेटा एकीकरण परियोजना के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: HSSC के नए चेयरमैन होंगे हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल हिम्मत सिंह, सरकार को चुनाव आयोग से परमिशन का इंतजार - New Chairman of HSSC

ये भी पढ़ें:रोड बिरादरी से HSSC अध्यक्ष बनाए जाने पर चढ़ा सियासी पारा, सीएम ने विपक्ष को दिया ये जवाब - cm naib saini on hssc president

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.