ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द, आरोपियों पर FIR - Haryana Board Exam Paper Leak

Haryana Board Exam Paper Leak: हरियाणा बोर्ड की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा को पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया है. साथ ही ड्यूट पर मौजूद रहे संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Political Science Subject Exam
Political Science Subject Exam
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 13, 2024, 11:18 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बुधवार को आयोजित हुई 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में अनुचित साधन के 30 केस दर्ज किए गए. यह परीक्षा 1092 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई, जिसमें एक लाख 4 हजार 793 परीक्षार्थी-छात्र-अध्यापक शामिल हुए.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका-8, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-1(बी-1) व पुन्हाना-2(बी-2), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हरियाणा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल-14 से राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को धर-दबोचा.

नूंह जिले के इन केन्द्रों पर बुधवार को संचालित हुई राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों व फोटो खींचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी परीक्षाओं के लिए नए स्टाफ की व्यवस्था करने बारे निर्देश दिए गए हैं.

बोर्ड ने जानकारी दी कि सम्बन्धित प्राचार्य/मुख्याध्यापक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी अवस्था में बाहरी तत्व परीक्षा केन्द्र के पास ना आने पायें. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 14 मार्च को 808 परीक्षा केन्द्रों पर 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान तथा डीएलएड की परीक्षा में 35 हजार 13 परीक्षार्थी प्रविष्ट होगें.

ये भी पढ़ें:

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बुधवार को आयोजित हुई 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में अनुचित साधन के 30 केस दर्ज किए गए. यह परीक्षा 1092 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई, जिसमें एक लाख 4 हजार 793 परीक्षार्थी-छात्र-अध्यापक शामिल हुए.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका-8, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-1(बी-1) व पुन्हाना-2(बी-2), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हरियाणा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल-14 से राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को धर-दबोचा.

नूंह जिले के इन केन्द्रों पर बुधवार को संचालित हुई राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों व फोटो खींचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी परीक्षाओं के लिए नए स्टाफ की व्यवस्था करने बारे निर्देश दिए गए हैं.

बोर्ड ने जानकारी दी कि सम्बन्धित प्राचार्य/मुख्याध्यापक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी अवस्था में बाहरी तत्व परीक्षा केन्द्र के पास ना आने पायें. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 14 मार्च को 808 परीक्षा केन्द्रों पर 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान तथा डीएलएड की परीक्षा में 35 हजार 13 परीक्षार्थी प्रविष्ट होगें.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.