भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं चल रही हैं. परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली या नकल न हो इसको लेकर शिक्षा बोर्ड की ओर से कई स्तर पर टीमें बनाई गई हैं. वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बुधवार, 28 फरवरी को संचालित शिक्षा बोर्ड की 12वीं और डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान 12वीं की परीक्षा में नकल के कुल 5 मामले दर्ज किए गए है.
12वीं की परीक्षा में नकल 5 मामले दर्ज: शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनके स्वयं के फ्लाइंग टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजरानी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग और बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहारी जाटू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढ़ाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना-2 के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षाएं नकल रहित और शांतिपूर्वक संचालित हो रही थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए प्रश्र पत्र व उप-मंडल प्रश्र पत्र फ्लाइंग टीम ने नकल के 5 मामले दर्ज किए गए. इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को संचालित 12वीं की परीक्षा में 37 हजार 19 एवं डीएलएड की परीक्षा में 435 छात्र-अध्यापक शामिल हुए.
आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन अंक भेजने की अंतिम तिथि: हरियाणा विद्यालय शिक्षा अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए अस्थाई विद्यालयों को परीक्षार्थियों के आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन के अंक लेट फीस के साथ ऑनलाइन भेजने के लिए अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई थी. उन्होंने बताया कि ऐसे अस्थाई विद्यालय जो 26 फरवरी तक परीक्षार्थियों के ऑनलाइन अंक अपलोड नहीं कर सके थे, ऐसे विद्यालयों के अनुरोध एवं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अस्थाई विद्यालयों को ऑनलाइन अंक भरने का 29 फरवरी को एक दिन का विशेष अवसर दिया जा रहा है. अस्थाई विद्यालय अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए 500 रुपए प्रति परीक्षार्थी और अधिकतम 5 हजार रुपए जुर्माने के साथ 29 फरवरी को ऑनलाइन अंक अपलोड करें. इसके बाद किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कबूतरबाजों को होगी 10 साल तक की सजा, शव रखकर प्रदर्शन पर रोक, विधानसभा में प्रस्ताव पारित
ये भी पढ़ें: वकील की ड्रेस में करने वाले थे बड़े गैंगस्टर की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई के 2 शूटर गिरफ्तार