विराटनगर (कोटपूतली). जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर पावटा में प्रागपुरा फ्लाईओवर पर एक केमिकल से भरे खराब कंटेनर से हरियाणा रोडवेज की बस ओवरटेक करते समय टकरा गई. दुर्घटना के बाद रोडवेज में सवार सवारियों की चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद कंटेनर से केमिकल रिसकर राजमार्ग पर फैल गया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में जुट गए. ग्रमीणों ने घटना की सूचना प्रागपुरा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा पहुंचाया. बस कंडक्टर सुदेश कुमार ने बताया कि बस जयपुर से गुडगांव जा रही थी. बस में 25 सवारियां मौजूद थी. राजमार्ग की फर्स्ट लाइन में ओवरटेक करते समय बस केमिकल से भरे खराब कंटेनर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
प्रागपुरा थाने के ASI बहादुर सिंह ने बताया कि प्रागपुरा पुलिया पर एक खराब केमिकल से भरे कंटेनर से बस टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है. दुर्घटना में चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल सवारियों को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. अन्य घायलों का इलाज जारी है. गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने दमकल को बुलवाकर केमिकल से भरे कंटेनर पर पानी की बौछार करवाई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर सर्विस और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कंपनी की होती है. खराब केमिकल से भरे ट्रक को अगर समय रहते राजमार्ग से हटा दिया जाता, तो इस दुर्घटना को रोका जा सकता था.