चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा कॉमर्स विषय में मेवात और शेष हरियाणा के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) उम्मीदवारों के परीक्षा के प्राप्त अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. सभी उम्मीदवारों के अंक रोल नंबर के अनुसार अपलोड किए गए हैं. हालांकि अदालत में मामला लंबित होने के चलते दो अभ्यर्थियों के अंक रोके गए हैं. अभ्यर्थी नरेश कुमार और पुनीता को छोड़कर शेष 973 अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक अपलोड किए गए हैं.
मेवात/हरियाणा कैडर के लिए मंगाए ऑनलाइन आवेदन
मेवात कैडर और हरियाणा कैडर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. मेवात कैडर में 7 पदों और हरियाणा कैडर के 180 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. विज्ञापन संख्या 25/2023 और 35/2023 के तहत प्रकाशन तिथि 24 जून 2023 थी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरूआती तिथि 28 जून 2023 और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2023 थी.
आयोग ने इन बिंदुओं पर किया स्पष्ट
जो उम्मीदवार विज्ञापन संख्या 31/2022 के तहत 19 नवंबर 2022 को आवेदन कर चुके थे उन्हें नए सिरे से आवेदन जमा करने के बारे में कहा गया था. आयु, शुल्क जमा करने और एचटीईटी उत्तीर्ण करने के संबंध में उनकी पात्रता शर्तों पर विज्ञापन की कट-ऑफ तिथि के अनुसार विचार करने बारे कहा गया था, जिसके लिए उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया था.
अन्य पात्रता शर्तों के संबंध में, पात्रता का निर्धारण विज्ञापन के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि यानि 18 जुलाई 2023 के अनुसार थी. एचपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 31/2022 की कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी 2023 थी. उम्मीदवारों को उनके पूर्व आवेदन नंबर प्रदान करने को कहा गया, जिसे दर्ज करने पर, पहले विज्ञापन के जवाब में आयोग के पास पहले से उपलब्ध डेटा के आधार पर आवेदन का सत्यापन किए जाने की बात कही गई थी.