पंचकूला: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में आचार संहिता लगी हुई है. जिसके तहत हरियाणा के बॉर्डर इलाकों पर पुलिस की पहरेदारी कड़ी है. इसकी कड़ी में पंचकूला पुलिस की एसएसटी टीम ने बार्डर नाकों पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई में विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा चुनाव को लेकर 1.36 करोड़ रुपये कैश, 3520 लीटर शराब, 87 पीओ/बेल जम्पर को बरामद कर 3 मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
नशीले पदार्थ बरामद: जिला पंचकूला पुलिस द्वारा अलग अलग अवैध नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. इनमें 33.57 किलोग्राम चूरा पोस्त, 55.68 ग्राम हेरोइन, 2 किलो गांजा, 600 ग्राम चरस, 150 ग्राम अफीम व 455 अफीम की खेती से बरामद 455 पौधे शामिल हैं.
12 एसएसटी टीम सक्रिय, संपर्क नंबर जारी: पुलिस ने बताया कि जिला पंचकूला में 12 एसएसटी टीमों द्वारा बॉर्डर नाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि जिले की अवैध असामाजिक गतिविधियों बारे सूचना प्राप्त करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 7087081177 जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि उक्त नंबर पर कॉल या वाट्सएप के माध्यम से किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बारे सूचना भेजें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा.