पानीपत: हरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए डायल 112 पर नई सुविधा शुरू की है. अब महिला अगर यात्रा करते समय अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है तो वो अपनी लोकेशन डायल 112 पर फोन करके रजिस्टर करवा सकती है. डायल 112 की टीम तुरंत उस महिला के फोन नंबर की लोकेशन को ट्रेस करेगी. हरियाणा 112 पर इस सुविधा की नई पहल को 'सेफ जर्नी' अर्थात् ‘सुरक्षित यात्रा’ नाम दिया गया है.
इस सुविधा के लिए महिलाओं को 112 डायल करके अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा. साथ ही एडवांस में अपनी यात्रा संबंधी जानकारी हरियाणा-112 की टीम के साथ शेयर करनी होगी. इसके लिये अपनी डिटेल, जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, कहां से यात्रा शुरू होगी, कहां यात्रा खतम होगी, किस टाइम जर्नी शुरू होगी और किस समय आपकी जर्नी खत्म होगी. यो सभी जानकारी टीम को देनी होगी.
सभी जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम महिला के संपर्क में रहेगी. इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा लोकेशन ट्रैक की जाती रहेगी जब तक वो महिला अपनी लोकेशन पर सेफ नहीं पहुंच जाती.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं को घरों से बाहर निकलकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. इसी सोच के साथ हरियाणा-112 ने अब महिला यात्रियों के लिये 'सेफ जर्नी' की सुविधा को शुरू किया है. इस सुविधा से महिलाओं को एक सुरक्षित और अच्छा वातावरण मिल पाएगा. घरों से बाहर अब महिलाएं अकेले घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित यात्रा कर पाएंगी.