अंबाला : दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इस बीच हरियाणा पुलिस के जवानों ने किसानों पर फूलों की बारिश भी कर दी है.
दिल्ली कूच पर अड़े किसान : किसान हर हाल में दिल्ली कूच करने के लिए अड़े हुए हैं. शंभू बॉर्डर पर टकराव के हालात बने हुए हैं. जब किसानों ने आगे बढ़ने की पुरजोर कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने पहले किसानों को चेतावनी देते हुए आगे ना बढ़ने के लिए कहा लेकिन जब किसान नहीं माने तो हरियाणा पुलिस ने किसानों पर पहले आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया और उन्हें तितर-बितर करते हुए रोक दिया. इसके बाद किसान पीछे हट गए.
#WATCH | Police sprinkle flower petals on the farmers at the Punjab-Haryana Shambhu border who are protesting and trying to move ahead as they begin their 'Dilli Chalo' march, today pic.twitter.com/EjIs3vVWsc
— ANI (@ANI) December 8, 2024
किसानों पर बरसाए गए फूल : वहीं किसान जब दोबारा आगे आए तो इस बार शंभू बॉर्डर पर अलग ही तस्वीर देखने को मिली. हरियाणा पुलिस के जवानों ने इस बार आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करने के बजाय किसानों पर फूलों की बारिश कर दी. हरियाणा पुलिस के जवान ने बैरिकेडिंग वाली जगह पर ऊंचाई पर चढ़कर नीचे खड़े किसानों पर फूल बरसाने शुरू कर दिए. हरियाणा पुलिस की इस नायाब पहल ने वहां प्रदर्शन कर किसानों को भी हैरान कर दिया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, खून से लथपथ मिले शव, 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : हरियाणा में संदूक में मिली लाश, महिला फरार, 10 महीने पहले गायब हुआ था रिटायर्ड रेलवे कर्मी