करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने साइबर अपराध के 2660 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा पुलिस के 704 पुलिस कर्मियों ने पद व निष्ठा की शपथ ली है.
बेहतरीन कार्य के लिए सम्मान: हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आज भाव दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मौजूद रहे. इस मौके पर 704 पुलिसकर्मी जिसमे 681 महिला सिपाही , 6 डीएसपी, 17 उपनिरीक्षक जन सेवा को समर्पित हुए. अपने बैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया.
'न्यू जॉइनिंग से बढ़ी पुलिस प्रशासन की ताकत': हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में साढ़े 4 हजार नए जवानों ने हरियाणा पुलिस को ज्वाइन किया है. जो कि हमारी ताकत है. आने वाले चुनाव में हमारी ताकत बढ़ने से और बेहतर तरीके से काम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए हमने बहुत बड़ा काम किया है. पैसे ब्लॉक करने में पिछले साल सितंबर महीने में हम 25 वें स्थान पर थे. जुलाई महीने में यह दर बढ़कर 36% हुई है.
लगातार बढ़ रहा साइबर अपराध: उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी महीने तक 2660 साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में हमने सफलता प्राप्त की है. इनमें करीब साढ़े 1800 अपराधी ऐसे हैं जो राज्य से बाहर के हैं. औसतन 12 साइबर अपराधियों को हम हर रोज गिरफ्तार करते हैं. हमारी यह दर बढ़ रही है और जुलाई महीने में यह दर 16 अपराधी हर रोज हो गई है. वर्तमान में चल रहे डिजिटल स्कैन पर बोलते हुए शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह चिंता का विषय है. इसमें हर व्यक्ति को सावधान रहने की आवश्यकता है.
अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीजीपी ने कहा कि उनकी चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी है. गृह मंत्रालय की ओर से 70 कंपनियां हमें मिल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 225 कंपनियां और चुनाव से पहले हमें मिल जाएंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली को रोकने के लिए इंटरस्टेट नाके ऑपरेशन हो चुके हैं. तथा फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर दिया गया है.