करनाल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पुलिस विभाग की महिला एवं पुरुष सिपाही परीक्षा आज यानी रविवार को आयोजित की जा रही है. पुलिस सिपाही परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. तो वहीं परीक्षार्थियों के लिए गेट पर थ्री लेयर चेकिंग करने के बाद उनका एग्जाम सेंटर में भेजा जा रहा है. कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन की तरफ से 34 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें आज 9750 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं.
चेकिंग के बाद एंट्री: एग्जाम के लिए एंट्री सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई. जो साढ़े 9 बजे तक चली. करनाल में युवकों की जूते उतरवाकर चेकिंग ली गई. इसके अलावा, पंचकूला में महिलाओं की चेंजिंग रूम में ज्वेलरी उतरवाई गई. एग्जाम साढ़े 10 बजे शुरू हुआ. परीक्षा डेढ़ बजे तक होगी.
परीक्षा व्यवस्था: करनाल में 19 स्कूलों में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 9560 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं. पेपर सुबह 10:15 पर शुरू हो चुका है. पूरे हरियाणा में 24003 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं. कुरुक्षेत्र, करनाल और पंचकूला तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगाने के भी आदेश जारी किए हुए हैं. इसके साथ परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए चार अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट और 12 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हुआ है.
कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा: इतना ही नहीं प्रशासन की तरफ से परीक्षा केंद्र के अंदर लगे कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी को लेकर भी विशेष गाइडलाइन जारी की हुई है. जो भी कर्मचारी और अधिकारी परीक्षा के अंदर में अपनी ड्यूटी के लिए जाएगा पहले ही उसकी सूची जारी कर दी जाएगी. उसके साथ-साथ कर्मचारी व अधिकारी को पेपर के दौरान केंद्र से बाहर जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
क्या बोले परीक्षार्थी?: भिवानी से आए हुए परीक्षार्थी आकाश ने कहा कि वह कल ही कुरुक्षेत्र में पहुंच गए थे. हालांकि आने में उनको इतनी परेशानी तो नहीं हुई. लेकिन फिर भी हरियाणा सरकार के द्वारा कहा गया था कि परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज में फ्री सर्विस रहेगी. लेकिन उनको फ्री में सर्विस नहीं मिली. उनका टिकट लेकर कुरुक्षेत्र में भिवानी से पहुंचना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब रोडवेज जीएम से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते रोडवेज में हमारा किराया फ्री नहीं किया है. जबकि सरकार के द्वारा कहा गया था कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में आना-जाना फ्री रहेगा.
परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी: रेवाड़ी से आए हुए परीक्षार्थी आनंद कुमार ने कहा कि केंद्र को काफी दूर बनाया गया है. सरकार को चाहिए था कि आसपास ही केंद्र बनाए जाने चाहिए. ताकि आने-जाने में बच्चों को इतनी परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि वह इतनी दूर से आए हैं और उनके साथ में समान है. क्योंकि वह कल ही कुरुक्षेत्र पहुंच गए थे. लेकिन यहां पर सामान रखने की कोई भी व्यवस्था नहीं की हुई है. जिसके चलते उनका काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.