चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) ने हरियाणा में 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने का बड़ा फैसला किया है. 8 जुलाई तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 5 हजार पुरुष कांस्टेबल और 1 हजार महिला कांस्टेबल के लिए भर्ती की जाएगी.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस स्टार्ट हो चुका है. पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं, वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा पुलिस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता : आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्लाई कर दिया है, उन्हें दोबारा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही यहां एज लिमिट भी है. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए टेस्ट : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पद पर सिलेक्शन के लिए क्वालिफाइंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ नॉलेज टेस्ट पास करना पड़ेगा. नॉलेज टेस्ट के पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, जनरल रीजनिंग, करंट अफेयर, कृषि, पशुपालन, न्यूमेरिकल समेत बाकी सवाल पूछे जाएंगे. वहीं फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुषों को जहां 12 मिनट में ढाई किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 6 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी. इसके अलावा एक्स सर्विसमैन के लिए एक किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करना जरूरी रखा गया है. जिनका भी इसमें सिलेक्शन हो जाएगा, उनको 21,700 सैलरी दी जाएगी.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई ? : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती के लिए आप 8 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं. वहां भर्ती से जुड़े नोटिस पर क्लिक करें. इसके बाद नज़र आ रहे लिंक पर रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी. आप अगर पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद ही फॉर्म भर पाएंगे. फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को भर दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. इसके बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें. ध्यान रहें कि फॉर्म भरते वक्त मांगी गई जानकारियों में कोई गलती ना करें, कोई डाउट हो तो किसी जानकार की सलाह लें.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम
ये भी पढ़ें : जुलाई के पहले सप्ताह में 5 राशियों पर होगी धन वर्षा! नौकरी में होगी तरक्की, जानिए मेष से मीन राशि तक का साप्ताहिक राशिफल
ये भी पढ़ें : युवती ने किया शादी से इंकार, बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात, जानें पूरा मामला