चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा का नाम विश्व के खेल मानचित्र पर चमक रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ रही खेल संस्कृति को देखते हुए सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए अपने संकल्प पत्र, 2024 में हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देने का संकल्प लिया है.
सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को मिलेगा इनाम: इसी प्रकार, राज्य स्तर पर प्रति वर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये व 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर भी तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में हरियाणा खेल विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आयोजित हरियाणा कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर बोल रहे थे.
'वन नेशन वन इलेक्शन अच्छा फैसला': वन नेशन वन इलेक्शन पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि ये बड़ा ही अच्छा और सराहनीय फैसला है. जो आज केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूर किया है क्योंकि एक साथ जब चुनाव होंगे, तो इसे खर्च भी बचेगा. पहले अलग-अलग चुनाव होते थे. भारी भरकम खर्च होता था. जिससे विकास कार्य भी रुक जाते थे. आज केंद्रीय कैबिनेट का वन नेशन वन इलेक्शन का फैसला सराहनीय फैसला है.
सीएम सैनी का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. आज कांग्रेस की कार्य प्रणाली देश को नुकसान की ओर ले जाती हुई दिखाई दे रही है और लगातार भ्रष्टाचार में डूबे हुए दिखाई दे रही है. आज देश समझ चुका है कांग्रेस की नीतियां क्या है. जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के दोनों एक दूसरे को बयान को लेकर आमने-सामने हो चुके हैं, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदमे में है, क्योंकि उन्हें लोगों ने नकार दिया है. उन्हें जब मुद्दा नहीं मिलता, तो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लग जाते हैं. कांग्रेस के लोग एक दूसरों के कपड़े भी फाड़ेंगे.
खेल विभाग में 550 नए पद बनाए गए: राज्य स्तरीय दंगल के बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि युवा खेलों का नशा करें, शिक्षा का नशा करें. हरियाणा के खेल और संस्कृति का नशा करें. बाकी दूसरे नशे से बचें. सीएम ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित किया है. इसके लिए 'हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021' बनाया है. इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाये गये. इसके अलावा, 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है.
ग्रुप ए से डी तक सीधी भर्ती में आरक्षण: खिलाड़ियों के लिए ग्रुप-ए से ग्रुप-डी तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार देता है. अब तक खिलाड़ियों को 593 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए हैं. इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 298 खिलाड़ियों को मानदेय भी दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा पदक जीतने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. वर्ष 2014 से अब तक 29 हजार से अधिक छात्रों को 53 करोड़ 45 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है.
प्रदेश में 1489 नर्सरियां कार्यरत: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मजबूत खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि खिलाड़ियों को सभी आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सके. प्रदेश सरकार ने खेल नर्सरियां खोली हैं और खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ आधुनिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. इस समय प्रदेश में 1,489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं. इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाडिय़ों को 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. खेल दुनिया को जोड़ने का एक बहुत मजबूत और सशक्त माध्यम है. मैदान कोई भी हो, चुनौती कैसी भी हो, हमें हर हाल में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.