अंबाला/चरखी दादरी: हरियाणा में पेंशन बहाली संघर्ष समिति का संघर्ष लंबे समय से जारी है. अंबाला में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ फिर नारेबाजी की है. कर्मचारियों का आरोप है कि यह बीते लंबे समय से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत हैं. लेकिन सरकार के कान पर आज तक जूं तक नहीं रेंगी. आज भी संघर्ष समिति के सदस्यों ने अंबाला की सड़कों पर काले कपड़े पहनकर रोष मार्च निकाला.
सरकार को कर्मचारियों की चेतावनी: इस दौरान सरकारी विभागों के कई कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि OPS की बहाली की मांग 11 अगस्त तक नहीं मानी तो 1 सितंबर से वह मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती सीएम आवास का घेराव किया जाएगा.
चरखी दादरी में भी कर्मचारियों का हल्ला बोल: वहीं, चरखी दादरी में भी कर्मचारियों द्वारा पेंशन बहाली की मांग को लेकर जमकर सरकार के खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया गया. उन्होंने नारा दिया कि 'जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वहीं, प्रदेश पर राज करेगा'. साथ ही प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने विपक्ष का साथ मांगते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम नायब सैनी को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो पुरानी पेंशन बहाल कर दो या सत्ता छोड़ने के लिए तैयार रहें. साथ ही निर्णय लिया कि 1 सितंबर को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा और आंदोलन को तेज किया जाएगा.
समर्थन में उतरे कई सामाजिक संगठन: वहीं, कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में कई सामाजिक संगठन भी समर्थन के लिए आए. उन्होंने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करना संकल्प है. उन्होंने सरकार को चुनाव तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली नहीं की तो हरियाणा की मौजूदा सरकार का सत्ता परिवर्तन कर देंगे.
ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का काले कपड़ों में प्रदर्शन