हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. पूर्व मंत्री और विधायक देवेंद्र बबली, जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजते हुए पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और गतिविधियों को लेकर जवाब मांगा है.
JJP ने विधायकों को भेजा कारण बताओ नोटिस, खट्टर बोले - विपक्ष अपना मैथमेटिक्स सुधारे - UPDATE NEWS
Published : May 9, 2024, 10:53 AM IST
|Updated : May 10, 2024, 8:59 AM IST
21:28 May 09
JJP ने विधायकों को भेजा कारण बताओ नोटिस
19:48 May 09
मनोहर लाल खट्टर की विपक्ष को खरी-खरी
हरियाणा में सियासी उथल पुथल पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है. विपक्ष अपने गणित का ही अनुमान न लगाएं. दूसरे के गणित को भी समझे. कांग्रेस और जेजेपी पार्टी के कई विधायकों से बीजेपी के व्यक्तिगत संबंध हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष को राज्यपाल को करना होगा संतुष्ट. विधायकों की व्यक्तिगत हाजिरी भी करवानी होगी. विपक्ष के किसी कागज पर लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. विपक्ष अपने सभी विधायकों को संभाल ले तो भी होगी बड़ी बात. विपक्ष की मांग पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को करना है फैसला.
18:07 May 09
इनेलो ने की हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को ख़त लिखकर फौरन राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग कर डाली है. चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं रहा है. इसलिए बीजेपी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए कहा जाना चाहिए और अगर मौजूदा परिस्थितियों में विधानसभा का सत्र बुलाना संभव नहीं है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
17:28 May 09
जेजेपी दिखावा कर रही है- भूपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि "फ्लोर टेस्ट के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अपने सभी 10 विधायकों को लाने का दावा ढकोसला है. जेजेपी के पास दस विधायक नहीं है. उनके विधायक दूसरी पार्टियों के लिए वोट मांग रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने स्वार्थ और लूट के आधार पर गठबंधन किया था. अब सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.
17:07 May 09
फ्लोर टेस्ट की मांग पर सीएम नायब सैनी की प्रतिक्रिया
जेजेपी और कांग्रेस द्वारा राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि "कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव लाए हुए 15-20 दिन हुए हैं. अगर प्रस्ताव सदन में फिर से आता है, तो हम देखेंगे. इन लोगों को बहुत जल्दी है. उन्हें लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था. हमारे पास जनता का विश्वास है".
16:02 May 09
JJP के विधायकों ने की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा में सियासी संकट के बीच जेजेपी के 3 से 4 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. पानीपत में राज्यमंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर ये मुलाकात हुई है. वहीं फिलहाल किसी ने भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
15:48 May 09
सैलजा प्रचार के लिए बुलाएंगी तो जाउंगा- भूपेन्द्र हुड्डा
भिवानी में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर सिरसा में चुनाव प्रचार के लिए कुमार सैलजा बुलाएंगी तो हम अवश्य जाएंगे. हुड्डा भिवानी में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस का हुड्डा गुट और एसआरके(कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी) गुट चुनाव प्रचार में कहीं साथ दिखायी नहीं दे रहा है.
14:39 May 09
बीजेपी प्रवक्ता ने पार्टी से इस्तीफा दिया
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. उन्होंने अपने पत्र में राजपूत समाज की अनदेखा का आरोप लगाया है. अपने पत्र में उन्होंने गुजरात के एक पूर्व मंत्री द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र किया है. सूरजपाल फिलहाल हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता थे.
14:19 May 09
जेजेपी से भूपेन्द्र हुड्डा की मांग
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिख कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी अपने दस विधायकों की परेड राज्यपाल के पास कराये. कांग्रेस के तीस विधायक भी तैयार हैं.
13:48 May 09
अल्पमत में है हरियाणा सरकार, राज्यपाल लें संज्ञान-दीपेन्द्र हुड्डा
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि "हरियाणा में जिस तरह से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और कांग्रेस को समर्थन दिया है, उससे यहां की सरकार अल्पमत में आ गई है. अल्पमत सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और चुनाव कराना चाहिए''
13:25 May 09
कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा
हरियाणा के सियासी संकट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने राज्यपाल से समय मांगा है. बीजेपी की सरकार को फ्लोर टेस्ट पास करने की मांग को लेकर राज्यपाल के पास जाएंगे.
13:19 May 09
हरदीप सिंह आम आदमीं पार्टी में शामिल
चंडीगढ़ से शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह आम आदमीं पार्टी में शामिल हो गये हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. हाल ही में हरदीप सिंह ने लोक सभा की टिकट पार्टी को लौटा दी थी. हरदीप सिंह 3 बार चंडीगढ़ में पार्षद और सीनियर डिप्टी मेयर रह चुके हैं.
12:37 May 09
फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा- दुष्यंत चौटाला
जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के लिए हमने राज्यपाल को पत्र लिखा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "दो महीने पहले बनी सरकार अब अल्पमत में है क्योंकि उन्हें समर्थन देने वाले दो विधायकों - एक भाजपा से और दूसरा निर्दलीय विधायक - ने इस्तीफा दे दिया है. उनका समर्थन कर रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और राज्यपाल को पत्र लिखकर साफ कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो हम प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. हमने इस बारे में राज्यपाल को पत्र भी लिखा है.अब, कांग्रेस को यह कदम (फ्लोर टेस्ट की मांग) उठाना होगा. राज्यपाल के पास यह देखने के लिए फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की शक्ति है कि सरकार के पास ताकत है या नहीं और यदि उसके पास बहुमत नहीं है तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करें राज्य में."
12:16 May 09
जरूरत पड़ी तो फिर हासिल करेंगे विश्वास मत- सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान सामने आया है. करनाल में नायब सैनी ने कहा कि सरकार को अल्पमत में देखने वाले देख लें कि उनके पास विधायक हैं भी या नहीं. हमें विश्वास मत प्राप्त है. अगर जरुरत पड़ी तो फिर विश्वास मत हासिल कर लेगें.
12:04 May 09
11-12 मई को बीजेपी का हर बूथ-हर घर अभियान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और हरियाणा में भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 11-12 मई को हर बूथ-हर घर अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर हर घर में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश से गरीबी को समाप्त करने का वायदा करके वोट हासिल किए लेकिन देश से गरीबी नहीं हटी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही गरीबी के प्रति मजबूत लड़ाई लड़ी.
11:11 May 09
राव इंद्रजीत अब एक्सपायरी डेट के नेता- राहुल फाजिलपुरिया
गुरुग्राम से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने नूंह में दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर निशाना साधा. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि "जिस तरह दस और पंद्रह साल में डीजल पेट्रोल वाहनों की एक्सपायरी डेट होती है. उसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत अब एक्सपायरी डेट के नेता हो गए हैं. वह पांच साल तक जनता से दूर रहे कभी दुख सुख में शामिल नहीं हुए. जनता से सीधा सरोकार नहीं रहा. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नकली हैं, जिन्हें इंपोर्ट कर लाया गया है. उनके किसी भी कार्यकर्ता को अपने प्रत्याशी का ठिकाना मालूम नहीं है. पहली बात तो वह जीतेंगे नहीं यदि जीत भी गए तो उन्हें ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. जबकि उन्हें मौका मिला तो वह आधी रात क्षेत्रवासियों की सेवा में खड़े रहेंगे. वह मेवात से पिछड़ेपन का टैग हटाना चाहते हैं.
09:55 May 09
HARYANA LIVE
व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गैंगस्टर का नाम लेकर व्यापारी को रंगदारी के लिए मैसेज किया और रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को जुआ खेलने के लिए रुपयों की जरूरत थी जिसके कारण उसने रंगदारी मांगी थी.
21:28 May 09
JJP ने विधायकों को भेजा कारण बताओ नोटिस
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. पूर्व मंत्री और विधायक देवेंद्र बबली, जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजते हुए पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और गतिविधियों को लेकर जवाब मांगा है.
19:48 May 09
मनोहर लाल खट्टर की विपक्ष को खरी-खरी
हरियाणा में सियासी उथल पुथल पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है. विपक्ष अपने गणित का ही अनुमान न लगाएं. दूसरे के गणित को भी समझे. कांग्रेस और जेजेपी पार्टी के कई विधायकों से बीजेपी के व्यक्तिगत संबंध हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष को राज्यपाल को करना होगा संतुष्ट. विधायकों की व्यक्तिगत हाजिरी भी करवानी होगी. विपक्ष के किसी कागज पर लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. विपक्ष अपने सभी विधायकों को संभाल ले तो भी होगी बड़ी बात. विपक्ष की मांग पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को करना है फैसला.
18:07 May 09
इनेलो ने की हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को ख़त लिखकर फौरन राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग कर डाली है. चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं रहा है. इसलिए बीजेपी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए कहा जाना चाहिए और अगर मौजूदा परिस्थितियों में विधानसभा का सत्र बुलाना संभव नहीं है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
17:28 May 09
जेजेपी दिखावा कर रही है- भूपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि "फ्लोर टेस्ट के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अपने सभी 10 विधायकों को लाने का दावा ढकोसला है. जेजेपी के पास दस विधायक नहीं है. उनके विधायक दूसरी पार्टियों के लिए वोट मांग रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने स्वार्थ और लूट के आधार पर गठबंधन किया था. अब सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.
17:07 May 09
फ्लोर टेस्ट की मांग पर सीएम नायब सैनी की प्रतिक्रिया
जेजेपी और कांग्रेस द्वारा राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि "कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव लाए हुए 15-20 दिन हुए हैं. अगर प्रस्ताव सदन में फिर से आता है, तो हम देखेंगे. इन लोगों को बहुत जल्दी है. उन्हें लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था. हमारे पास जनता का विश्वास है".
16:02 May 09
JJP के विधायकों ने की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा में सियासी संकट के बीच जेजेपी के 3 से 4 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. पानीपत में राज्यमंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर ये मुलाकात हुई है. वहीं फिलहाल किसी ने भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
15:48 May 09
सैलजा प्रचार के लिए बुलाएंगी तो जाउंगा- भूपेन्द्र हुड्डा
भिवानी में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर सिरसा में चुनाव प्रचार के लिए कुमार सैलजा बुलाएंगी तो हम अवश्य जाएंगे. हुड्डा भिवानी में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस का हुड्डा गुट और एसआरके(कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी) गुट चुनाव प्रचार में कहीं साथ दिखायी नहीं दे रहा है.
14:39 May 09
बीजेपी प्रवक्ता ने पार्टी से इस्तीफा दिया
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. उन्होंने अपने पत्र में राजपूत समाज की अनदेखा का आरोप लगाया है. अपने पत्र में उन्होंने गुजरात के एक पूर्व मंत्री द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र किया है. सूरजपाल फिलहाल हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता थे.
14:19 May 09
जेजेपी से भूपेन्द्र हुड्डा की मांग
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिख कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी अपने दस विधायकों की परेड राज्यपाल के पास कराये. कांग्रेस के तीस विधायक भी तैयार हैं.
13:48 May 09
अल्पमत में है हरियाणा सरकार, राज्यपाल लें संज्ञान-दीपेन्द्र हुड्डा
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि "हरियाणा में जिस तरह से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और कांग्रेस को समर्थन दिया है, उससे यहां की सरकार अल्पमत में आ गई है. अल्पमत सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और चुनाव कराना चाहिए''
13:25 May 09
कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा
हरियाणा के सियासी संकट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने राज्यपाल से समय मांगा है. बीजेपी की सरकार को फ्लोर टेस्ट पास करने की मांग को लेकर राज्यपाल के पास जाएंगे.
13:19 May 09
हरदीप सिंह आम आदमीं पार्टी में शामिल
चंडीगढ़ से शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह आम आदमीं पार्टी में शामिल हो गये हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. हाल ही में हरदीप सिंह ने लोक सभा की टिकट पार्टी को लौटा दी थी. हरदीप सिंह 3 बार चंडीगढ़ में पार्षद और सीनियर डिप्टी मेयर रह चुके हैं.
12:37 May 09
फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा- दुष्यंत चौटाला
जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के लिए हमने राज्यपाल को पत्र लिखा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "दो महीने पहले बनी सरकार अब अल्पमत में है क्योंकि उन्हें समर्थन देने वाले दो विधायकों - एक भाजपा से और दूसरा निर्दलीय विधायक - ने इस्तीफा दे दिया है. उनका समर्थन कर रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और राज्यपाल को पत्र लिखकर साफ कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो हम प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. हमने इस बारे में राज्यपाल को पत्र भी लिखा है.अब, कांग्रेस को यह कदम (फ्लोर टेस्ट की मांग) उठाना होगा. राज्यपाल के पास यह देखने के लिए फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की शक्ति है कि सरकार के पास ताकत है या नहीं और यदि उसके पास बहुमत नहीं है तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करें राज्य में."
12:16 May 09
जरूरत पड़ी तो फिर हासिल करेंगे विश्वास मत- सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान सामने आया है. करनाल में नायब सैनी ने कहा कि सरकार को अल्पमत में देखने वाले देख लें कि उनके पास विधायक हैं भी या नहीं. हमें विश्वास मत प्राप्त है. अगर जरुरत पड़ी तो फिर विश्वास मत हासिल कर लेगें.
12:04 May 09
11-12 मई को बीजेपी का हर बूथ-हर घर अभियान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और हरियाणा में भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 11-12 मई को हर बूथ-हर घर अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर हर घर में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश से गरीबी को समाप्त करने का वायदा करके वोट हासिल किए लेकिन देश से गरीबी नहीं हटी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही गरीबी के प्रति मजबूत लड़ाई लड़ी.
11:11 May 09
राव इंद्रजीत अब एक्सपायरी डेट के नेता- राहुल फाजिलपुरिया
गुरुग्राम से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने नूंह में दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर निशाना साधा. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि "जिस तरह दस और पंद्रह साल में डीजल पेट्रोल वाहनों की एक्सपायरी डेट होती है. उसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत अब एक्सपायरी डेट के नेता हो गए हैं. वह पांच साल तक जनता से दूर रहे कभी दुख सुख में शामिल नहीं हुए. जनता से सीधा सरोकार नहीं रहा. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नकली हैं, जिन्हें इंपोर्ट कर लाया गया है. उनके किसी भी कार्यकर्ता को अपने प्रत्याशी का ठिकाना मालूम नहीं है. पहली बात तो वह जीतेंगे नहीं यदि जीत भी गए तो उन्हें ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. जबकि उन्हें मौका मिला तो वह आधी रात क्षेत्रवासियों की सेवा में खड़े रहेंगे. वह मेवात से पिछड़ेपन का टैग हटाना चाहते हैं.
09:55 May 09
HARYANA LIVE
व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गैंगस्टर का नाम लेकर व्यापारी को रंगदारी के लिए मैसेज किया और रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को जुआ खेलने के लिए रुपयों की जरूरत थी जिसके कारण उसने रंगदारी मांगी थी.