करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने करनाल में बुधवार को ट्रैक्टर की सवारी की. इस दौरान कृषि मंत्री नीलोखेड़ी विधानसभा के अंजनथली के एक किसान के खेत में पहुंचे और किसानों से बातचीत की. कृषि मंत्री ने किसानों से पराली प्रबंधन को लेकर जानकारी ली. साथ ही कहा कि पराली को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. इस दौरान कृषि मंत्री ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया.
पराली प्रबंधन पर जोर दे किसान: करनाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पराली किसानों के लिए बहुत ही काम की चीज है. इसको किसानों को आग न लगाकर इसका प्रबंध करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे खेत की उर्वरक शक्ति बढ़ती है. इससे हमारे खेतों में पैदावार भी बढ़ती है. किसान पराली प्रबंधन पर ध्यान दे, इसलिए मैं आज यहां पर आया हूं.
सरकार ने पराली को लेकर किया है काम: कृषि मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र दिए हैं. हरियाणा में एक लाख से ज्यादा किसानों को यह कृषि यंत्र दिए हुए हैं. ताकि किसान पराली को जलाने के बजाए किसी अन्य काम में इसे इस्तेमाल करे. ऐसा करने पर हम पराली जलाने के मामले में जीरो हो जाएंगे. किसानों के लिए हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने बहुत काम किए हैं. पराली प्रबंधन के लिए अलग से प्रति एकड़ 1000 रुपया प्रोत्साहन राशि भी किसानों को दी जाती है.
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत भी किसानों को दो-दो हजार का दिए जा रहे हैं. ऐसी बहुत सी योजनाएं है, जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के लिए है. जब मैं विधायक बना था तो मैंने खेतों को गांव से जोड़ने वाले सभी रास्ते पक्के किए थे. आगे भी हम किसानों के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे. मैं भी एक किसान परिवार से हूं. मुख्यमंत्री भी एक किसान परिवार से है. हम शुरू से ही खेती करते आ रहे हैं. आज ट्रैक्टर चलाना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. - श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री, हरियाणा
सुरजेवाला पर किया प्रहार: रणदीप सुरजेवाला का किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जाने वाले बयान पर कृषि मंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "सुरजेवाला हरियाणा के बारे में ना सोचें. यहां पर सोचने के लिए बहुत से नेता हैं. वो राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं, इसलिए वहां के बारे में सोचें तो ज्यादा बेहतर होगा. राजस्थान हरियाणा से बड़ा राज्य है. वहां के लिए सोचने की ज्यादा जरूरत है.
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करें तो हरियाणा एकमात्र ऐसा देश है जो सभी फसलों को फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहा है. भारत के कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. वहां की क्या स्थिति है? सुरजेवाला उसके बारे में बताएं. हमारी सरकार ने पहले भी किसानों के लिए बहुत काम किए हैं. आगे भी हम किसानों के लिए काम करते रहेंगे." बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने करनाल में न सिर्फ किसानों से बातचीत की बल्कि उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही पराली को लेकर भी किसानों से बातचीत कर पराली प्रबंधन को लेकर उनको जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: सिरसा में धान की कटाई जारी, पराली प्रबंधन का किसानों को मिल रहा लाभ, सरकार की योजनाओं पर जानें क्या बोले किसान
ये भी पढ़ें: करनाल के किसानों ने पराली में लगाई आग, काबू पाने पहुंचे अधिकारी