अंबाला : हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जैसे महावीर बजरंग बली का नाम लेने से भूत पिशाच भाग जाते हैं, वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं भाग जाती हैं.
अनिल विज ने क्या कहा ? : अनिल विज ने सभा में बोलते हुए कहा कि "दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे ये गलत काम करवाती हैं". हरियाणा के परिवहन मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘‘मेरा नाम भी अनिल विज है, जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं, वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं." अनिल विज ने कहा कि "ये जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं, उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया’’. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सीख भी लेना चाहिए कि वो अपनी हरकतों से बाज आ जाएं’. विज ने कहा कि ‘‘किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए कि अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो, जनता के हित का काम करो.
"कुछ दुष्ट आत्माओं ने काम रुकवाया" : दरअसल अंबाला में आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 1.65 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग क्षेत्रों में पांच धर्मशालाओं और कम्यूनिटी सेंटरों का शिलान्यास किया. इस दौरान गांव कलरहेड़ी में धर्मशाला के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने सभा में विपक्ष पर कटाक्ष करते हए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि यहां पर एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाएगी और अगर और भी ज्यादा धनराशि लगानी होगी तो लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ये धर्मशाला चुनाव से पहले ही मंजूर हो गई थी और इसके अलावा नौ धर्मशालाएं और भी चुनाव से पहले मंजूर हो गई थी, टेंडर भी हो गए थे, वर्क भी अलॉट हो गए थे, लेकिन कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए ये काम रुकवा दिए. उन्होंने कहा कि अगर ये कार्य रोके नहीं होते तो अब तक ये धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हिसार यौन शोषण केस में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी SDM गिरफ्तार, मसाज के बहाने की थी गंदी हरकत
ये भी पढ़ें : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को "बिग गिफ्ट", फ्री में बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक होगा फ्री इलाज
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?