चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपनी राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की लिस्ट, लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन कमेटी, लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक की लिस्ट जारी कर दी है. यानी कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी हरियाणा में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयारी की मोड में आ गयी है.
राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की नियुक्ति: बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने दस राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की नियुक्ति की है. सदस्यों में पंचकूला से पूर्व सांसद स्वर्गीय रतन लाल कटारिया की धर्म पत्नी बांतो कटारिया, कुरुक्षेत्र से कृष्ण बेदी, भिवानी से शंकर धुपड़, यमुनानगर से संगीता सिंगला, गुरुग्राम से नरबीर सिंह, फरीदाबाद से संदीप जोशी, रोहतक से प्रदीप जैन, सोनीपत से विजयपाल, सिरसा से जगदीश चोपड़ाऔर हिसार से रवि सैनी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव प्रभारी और संयोजक: हरियाणा में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव प्रभारी और संयोजकों की सूची जारी कर दी है. अंबाला लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी डॉ पवन सैनी और संयोजक विधायक असीम गोयल को बनाया गया है. करनाल लोकसभा क्षेत्र के लिए घनश्याम दास अरोड़ा को प्रभारी और हरविंदर कल्याण को संयोजक बनाया गया है. लोकसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र का प्रभारी कंवर पाल गुर्जर को और संयोजक कृष्ण बेदी को बनाया गया है. सोनीपत लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी महिपाल ढांडा और संयोजक जवाहर सैनी को बनाया गया है. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के लिए अजय गौड़ को प्रभारी और मनीष मित्तल को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी जी एल शर्मा और संयोजक दीपक मंगला को बनाया गया है. भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी लक्ष्मण यादव और संयोजक शंकर धुपड़ को बनाया गया है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी राजीव जैन और संयोजक संतोष नांदल को बनाया गया है. हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी सुभाष बराला और संयोजक रवि जैन को बनाया गया है. वहीं कमल गुप्ता को सिरसा लोकसभा सीट के लिए प्रभारी और आदित्य चौटाला को संयोजक बनाया गया है.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन कर दयि है. जिसमें लोकसभा चुनाव से संबंधित अलग अलग विभागों की जिमेदारियां पार्टी नेताओं को दी गई हैं।