ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे बूथ का निरीक्षण, पीठासीन अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग - Haryana Lok Sabha Election 2024

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरो से चुनाव में जुटी हुई है. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भी अपने-अपने जिले में चुनावी तैयारियों को पूरा कर लिया है. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देशों के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

Haryana Lok Sabha Election 2024
Haryana Lok Sabha Election 2024 (ईटीवी भारत हरियाणा)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 7:37 PM IST

Updated : May 4, 2024, 7:55 PM IST

Haryana Lok Sabha Election 2024 (ईटीवी भारत हरियाणा)

नूंह/भिवानी: हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा और ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा रहे हैं ताकि वोटिंग के पूरे इंतजाम किए जा सके. ऐसे में साफ-सफाई और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

नूंह में जिला प्रशासन की चुनावी तैयारी: नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करें. बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें. मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थानी खिड़की से दूर होना चाहिए. जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे. यह ध्यान रखें कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए. कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं. मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए. इस मौके पर सभी पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारियों को निष्पक्षता से मतदान करवाने की शपथ भी दिलाई गई.

भिवानी में भी फुल तैयारी: वहीं, भिवानी में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां व नेता प्रचार में जुटे हैं. वही, जिला प्रशासन मतदान व मतगणना की तैयारियां कर रहा है. जिसको लेकर भिवानी निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम व सीटीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना को शांतिपूर्वक व ज्यादा से ज्यादा करवाने के लिए हमारी सभी तैयारियां पूरी है.

'ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर जोर': भिवानी के जि़ला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने बताया कि तैयारी पूरी है. जिले में पिछली बार 71 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार मतदान अधिक करवाने का प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि जिला में दिव्यांग व 85 साल या इससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी. नरेश नरवाल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड में जि़ला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनावी रैलियों में स्कूल-कॉलेजों के मैदान के इस्तेमाल पर रोक, आचार संहिता के पालन पर चुनाव आयोग का जोर - Lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने भरा नामांकन, बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Faridabad Lok Sabha election

Haryana Lok Sabha Election 2024 (ईटीवी भारत हरियाणा)

नूंह/भिवानी: हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा और ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा रहे हैं ताकि वोटिंग के पूरे इंतजाम किए जा सके. ऐसे में साफ-सफाई और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

नूंह में जिला प्रशासन की चुनावी तैयारी: नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करें. बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें. मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थानी खिड़की से दूर होना चाहिए. जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे. यह ध्यान रखें कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए. कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं. मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए. इस मौके पर सभी पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारियों को निष्पक्षता से मतदान करवाने की शपथ भी दिलाई गई.

भिवानी में भी फुल तैयारी: वहीं, भिवानी में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां व नेता प्रचार में जुटे हैं. वही, जिला प्रशासन मतदान व मतगणना की तैयारियां कर रहा है. जिसको लेकर भिवानी निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम व सीटीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना को शांतिपूर्वक व ज्यादा से ज्यादा करवाने के लिए हमारी सभी तैयारियां पूरी है.

'ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर जोर': भिवानी के जि़ला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने बताया कि तैयारी पूरी है. जिले में पिछली बार 71 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार मतदान अधिक करवाने का प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि जिला में दिव्यांग व 85 साल या इससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी. नरेश नरवाल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड में जि़ला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनावी रैलियों में स्कूल-कॉलेजों के मैदान के इस्तेमाल पर रोक, आचार संहिता के पालन पर चुनाव आयोग का जोर - Lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने भरा नामांकन, बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Faridabad Lok Sabha election

Last Updated : May 4, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.