डिटेक्टिव स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कालका क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 68 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 गाडियां, 3 लाख 69 हजार कैश व अवैध शराब बरामद की गई है.
Haryana Live: दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम को लेकर एडवाइजरी जारी, कालका में पुलिस का छापा, 68 जुआरी गिरफ्तार, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से बच्ची की मौत - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
Published : 14 hours ago
|Updated : 7 hours ago
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
कसीनो पार्टी पर छापा
दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले प्रोग्राम से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की है. पूरी खबर पढ़ें.
एमओयू पर साइन
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हरियाणा राज्य CSR ट्रस्ट के बीच PWD रेस्ट हाउस एक MOU पर हस्ताक्षर किया गया. इस MOU के माध्यम से गुरुग्राम के सेक्टर 14 में राजकीय महिला महाविद्यालय में 100 बिस्तरों वाला गर्ल्स हॉस्टल और 40 कमरों का शिक्षण ब्लॉक बनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, राव नरबीर भी मौजूद थे.
गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं मंत्री- सरवन सिंह पंधेर
शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा "दिल्ली आंदोलन 2.0 को शुरू हुए 305 दिन हो चुके हैं और अमर अनशन को सात दिन हो चुके हैं। मंत्री गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। हमें सरकार की बातचीत की मंशा के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है. मैं सभी से विरोध में शामिल होने की अपील करता हूं."
साइकिल पर सूप बेचने वाले शख्स को लोकल बस ने कुचला, मौके पर मौत
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में साइकिल पर सूप बेचने वाले को बस चालक ने कुच दिया. जिसके चलते शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पानीपत रिफाइनरी की लोकल बस ने शख्स को कुचला है. हादसे में युवक सिर तरबूज की तरह फट गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ग्रीवेंस कमेटी में सीएम ने अधिकारियों को फटकारा
गुरुग्राम: ग्रीवेंस कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. सीएम ने कहा कि अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करना ही होगा. सीएम ने कहा "अगर मैंने कार्रवाई की, तो कोर्ट में भी राहत नहीं मिलेगी. इसलिए समय रहते सुधर जाओ."
नारनौल जिला नगर योजना कार्यालय में छापा, 15 में से 14 कर्मचारी नदारद
महेंद्रगढ़ के नारनौल में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने नारनौल जिला नगर योजना कार्यालय में छापा मारा. सीएम फ्लाइंग की टीम को मौके पर 15 में से केवल एक ही कर्मचारी मिला. टीम ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है.
खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टर के साथ किसान नेता की बहस
खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टर के साथ किसान नेता की बहस हो गई. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची थी. किसान नेता ने कहा कि पहले डॉक्टर चार दिन की डिटने वाली रिपोर्ट पेश करें. इसके बाद ही चेकअप करे. विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना जांच किए वापस लौटी गई. चर्चा है कि पंजाब पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को दोबारा गिरफ्तार कर सकती है. बीते 15 दिन से किसान नेता आमरण अनशन पर बैठे हैं. कल यानी 13 दिसंबर की दोपहर बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
पंचकूला खाद्य व औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी
पंचकूला शहर में नशे की रोकथाम के लिए खाद्य व औषधि विभाग ने मंगलवार को देर रात सेक्टर 20 की कुंडी में स्वामी मेडिकल पर छापा मारा. दवा ठीक नहीं मिलने के कारण टीम ने दुकान को सील कर दवाइयों को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम रात 9 बजे सेक्टर 20 में पहुंची. टीम को सूचना मिली थी कि स्वामी मेडिकल में अवैध दवा बेची जा रही है. टीम ने स्वामी मेडिकल के संचालक प्रकाश स्वामी को दवाइयों का ब्योरा देने को कहा. संचालक के पास कुछ दवा अवैध मिली.
22 दिसंबर को उकलाना में बीजेपी की रैली, सीएम नायब सैनी होंगे शामिल
हिसार: उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में भाजपा की ओर से 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली की जाएगी. पूर्व मंत्री एवं उकलाना से पार्टी के उम्मीदवार रहे अनूप धानक रैली के आयोजक होंगे. मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि उकलाना में होने वाली रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने बुधवार को रैली स्थल का जायजा लिया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी अनाज मंडी में बैठक भी और आवश्यक निर्देश दिए.
गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक, सीएम नायब सैनी करेंगे शिरकत
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे. यहां वो जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गुरुग्राम स्वतंत्रता सेनानी जॉन हाल में ये बैठक होगी. सुबह करीब 11 बजे बैठक होगी. कई बड़ी समस्याओं को बैठक में रखा जाएगा. सीएम बनने के बाद पहली बार कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी.
कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे सीएम नायब सैनी
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. यहां वो हरियाणा कुश्ती दंगल के खेल में शिरकत करेंगे. खेल मंत्री गौरव गौतम भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
60 दिन में दी जाएगी CLU की अनुमति
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नगर निगम चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है. सरकार ने 16-16 सेवाओं को अधिसूचित किया है. सेवा के अधिकार नियम के तहत इन सेवाओं को अधिसूचित किया गया है. फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों प्राधिकरण में 60 दिन में दी जाएगी CLU की अनुमति. मुख्य सचिव डॉक्टर विवेक जोशी ने अधिसूचना जारी की.
चरखी दादरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, बच्ची की मौत
चरखी दादरी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई. गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
कसीनो पार्टी पर छापा
डिटेक्टिव स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कालका क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 68 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 गाडियां, 3 लाख 69 हजार कैश व अवैध शराब बरामद की गई है.
दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले प्रोग्राम से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की है. पूरी खबर पढ़ें.
एमओयू पर साइन
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हरियाणा राज्य CSR ट्रस्ट के बीच PWD रेस्ट हाउस एक MOU पर हस्ताक्षर किया गया. इस MOU के माध्यम से गुरुग्राम के सेक्टर 14 में राजकीय महिला महाविद्यालय में 100 बिस्तरों वाला गर्ल्स हॉस्टल और 40 कमरों का शिक्षण ब्लॉक बनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, राव नरबीर भी मौजूद थे.
गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं मंत्री- सरवन सिंह पंधेर
शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा "दिल्ली आंदोलन 2.0 को शुरू हुए 305 दिन हो चुके हैं और अमर अनशन को सात दिन हो चुके हैं। मंत्री गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। हमें सरकार की बातचीत की मंशा के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है. मैं सभी से विरोध में शामिल होने की अपील करता हूं."
साइकिल पर सूप बेचने वाले शख्स को लोकल बस ने कुचला, मौके पर मौत
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में साइकिल पर सूप बेचने वाले को बस चालक ने कुच दिया. जिसके चलते शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पानीपत रिफाइनरी की लोकल बस ने शख्स को कुचला है. हादसे में युवक सिर तरबूज की तरह फट गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ग्रीवेंस कमेटी में सीएम ने अधिकारियों को फटकारा
गुरुग्राम: ग्रीवेंस कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. सीएम ने कहा कि अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करना ही होगा. सीएम ने कहा "अगर मैंने कार्रवाई की, तो कोर्ट में भी राहत नहीं मिलेगी. इसलिए समय रहते सुधर जाओ."
नारनौल जिला नगर योजना कार्यालय में छापा, 15 में से 14 कर्मचारी नदारद
महेंद्रगढ़ के नारनौल में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने नारनौल जिला नगर योजना कार्यालय में छापा मारा. सीएम फ्लाइंग की टीम को मौके पर 15 में से केवल एक ही कर्मचारी मिला. टीम ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है.
खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टर के साथ किसान नेता की बहस
खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टर के साथ किसान नेता की बहस हो गई. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची थी. किसान नेता ने कहा कि पहले डॉक्टर चार दिन की डिटने वाली रिपोर्ट पेश करें. इसके बाद ही चेकअप करे. विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना जांच किए वापस लौटी गई. चर्चा है कि पंजाब पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को दोबारा गिरफ्तार कर सकती है. बीते 15 दिन से किसान नेता आमरण अनशन पर बैठे हैं. कल यानी 13 दिसंबर की दोपहर बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
पंचकूला खाद्य व औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी
पंचकूला शहर में नशे की रोकथाम के लिए खाद्य व औषधि विभाग ने मंगलवार को देर रात सेक्टर 20 की कुंडी में स्वामी मेडिकल पर छापा मारा. दवा ठीक नहीं मिलने के कारण टीम ने दुकान को सील कर दवाइयों को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम रात 9 बजे सेक्टर 20 में पहुंची. टीम को सूचना मिली थी कि स्वामी मेडिकल में अवैध दवा बेची जा रही है. टीम ने स्वामी मेडिकल के संचालक प्रकाश स्वामी को दवाइयों का ब्योरा देने को कहा. संचालक के पास कुछ दवा अवैध मिली.
22 दिसंबर को उकलाना में बीजेपी की रैली, सीएम नायब सैनी होंगे शामिल
हिसार: उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में भाजपा की ओर से 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली की जाएगी. पूर्व मंत्री एवं उकलाना से पार्टी के उम्मीदवार रहे अनूप धानक रैली के आयोजक होंगे. मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि उकलाना में होने वाली रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने बुधवार को रैली स्थल का जायजा लिया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी अनाज मंडी में बैठक भी और आवश्यक निर्देश दिए.
गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक, सीएम नायब सैनी करेंगे शिरकत
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे. यहां वो जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गुरुग्राम स्वतंत्रता सेनानी जॉन हाल में ये बैठक होगी. सुबह करीब 11 बजे बैठक होगी. कई बड़ी समस्याओं को बैठक में रखा जाएगा. सीएम बनने के बाद पहली बार कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी.
कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे सीएम नायब सैनी
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. यहां वो हरियाणा कुश्ती दंगल के खेल में शिरकत करेंगे. खेल मंत्री गौरव गौतम भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
60 दिन में दी जाएगी CLU की अनुमति
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नगर निगम चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है. सरकार ने 16-16 सेवाओं को अधिसूचित किया है. सेवा के अधिकार नियम के तहत इन सेवाओं को अधिसूचित किया गया है. फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों प्राधिकरण में 60 दिन में दी जाएगी CLU की अनुमति. मुख्य सचिव डॉक्टर विवेक जोशी ने अधिसूचना जारी की.
चरखी दादरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, बच्ची की मौत
चरखी दादरी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई. गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.