दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि "चुनाव नहीं लड़ने वाला भी सीएम बन सकता है. ऐसा नहीं है कि कुमारी सैलेजा, रणदीप सुरजेवाला सीएम फेस नहीं है. हमने सिर्फ सांसद के चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. वह भी आगे सीएम का फेस हो सकते है".
HARYANA LIVE: कांग्रेस के सीएम फेस पर दीपक बावरिया का बड़ा बयान, तीन सितंबर के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी - Haryana update news
Published : Aug 29, 2024, 9:23 AM IST
|Updated : Aug 29, 2024, 5:24 PM IST
हरियाणा की तमाम बड़ी खबरें आप एक साथ यहां पढ़ सकते हैं. राजनीति से लेकर खेल की तमाम गतिविधियां आप एक नजर में देख सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पल-पल की अपडेट से हम आपको अवगत कराते रहेंगे. तो बने रहिए आप हमारे साथ..
LIVE FEED
चुनाव नहीं लड़ने वाला भी बन सकता है सीएम- दीपक बावरिया
कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दो या तीन सितंबर को दिल्ली में बैठक होगी. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने दी. दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की 2 घंटे तक चली बैठक खत्म होने के बाद दीपक बावरिया मीडिया से बात कर रहे थे. दीपक बावरिया ने कहा कि सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी की जाएगी.
हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग से मांगी अनुमति
सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर आ रही है कि सरकार ने चुनाव आयोग से 31 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाने की अनुमति मांगी है. बैठक में 12 सितंबर से पहले विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने या विधानसभा भंग करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. दरअसल छह महीने के अंदर विधानसभा का सत्र बुलाना होता है. हरियाणा का पिछला विधानसभा सत्र 13 मार्च को हुआ था।, जिसमें सीएम नायब सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था. ऐसे में 12 सितंबर तक सेशन बुलाना जरूरी है.
हरियाणा में एक अक्टूबर को ही होगा मतदान
विधानसभा चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा. हरियाणा में एक अक्टूबर को ही मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. बीजेपी, इनेलो और कुछ सामाजिक संगठनों में चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी.
बीजेपी की जाट वोट बैंक साधने की रणनीति
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी बड़ा दांव चल सकती है. बीजेपी हरियाणा में आरएलडी के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकती है. बीजेपी आरएलडी को जाटों के प्रभाव वाली सीटें दे सकती है. गोपाल कांडा और विनोद शर्मा की पार्टियों को भी बीजेपी सीट दे सकती है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार नॉन जाट वोट बैंक की राजनीति करने के टैग को हटाने के लिए बीजेपी ऐसा कर सकती है.
टिकट को लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि जो उम्मीदवार 2 बार या ज्यादा बार चुनाव हार चुके हैं उनका टिकट काटा जा सकता है.
प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद हैं. बैठक में कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो रही है.
तेज बारिश से गिरा मकान
देर रात से ही हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. फरीदाबाद में बारिश के कारण एक मकान ढह गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. मौसम विभाग ने हरियाणा के चार जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दो से तीन बीजेपी सांसद लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव- सूत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कोर कमेटी की बैठक जारी है. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि दो से तीन सांसद विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी कि कुछ सांसदों को पार्टी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह बात स्पष्ट हो गयी है कि मंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. यहां पार्टी की हरियाणा कोर कमेटी की बैठक हो रही है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में कई वरीय नेता शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. देर शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी.
हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा में दो की मौत
हिसार के सातरोड के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मरने वाले में एक युवक की सगाई तीन दिन पहले हुई थी. सदर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार सातरोड खास के दो दोस्त भूपेश ग्रेवाल और नवीन पूनिया मंदिर में जागरण में गए थे. दोनों जब रात को बाइक से लौटने लगे तो इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रुप से से घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में पहुचायां परंतु चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.
जल्द ही उम्मीदवारों की होगी घोषणा- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और युद्धस्तर पर चुनावी तैयारियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि दो सितंबर को जेजेपी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी और जिसमें अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. आज देर रात या शुक्रवार को करीब चालीस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है. इसके पहले आज सुबह कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी. इस बैठक में सीएम नायब सैनी, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहेंगे.
हरियाणा की तमाम बड़ी खबरें आप एक साथ यहां पढ़ सकते हैं. राजनीति से लेकर खेल की तमाम गतिविधियां आप एक नजर में देख सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पल-पल की अपडेट से हम आपको अवगत कराते रहेंगे. तो बने रहिए आप हमारे साथ..
LIVE FEED
चुनाव नहीं लड़ने वाला भी बन सकता है सीएम- दीपक बावरिया
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि "चुनाव नहीं लड़ने वाला भी सीएम बन सकता है. ऐसा नहीं है कि कुमारी सैलेजा, रणदीप सुरजेवाला सीएम फेस नहीं है. हमने सिर्फ सांसद के चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. वह भी आगे सीएम का फेस हो सकते है".
कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दो या तीन सितंबर को दिल्ली में बैठक होगी. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने दी. दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की 2 घंटे तक चली बैठक खत्म होने के बाद दीपक बावरिया मीडिया से बात कर रहे थे. दीपक बावरिया ने कहा कि सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी की जाएगी.
हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग से मांगी अनुमति
सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर आ रही है कि सरकार ने चुनाव आयोग से 31 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाने की अनुमति मांगी है. बैठक में 12 सितंबर से पहले विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने या विधानसभा भंग करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. दरअसल छह महीने के अंदर विधानसभा का सत्र बुलाना होता है. हरियाणा का पिछला विधानसभा सत्र 13 मार्च को हुआ था।, जिसमें सीएम नायब सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था. ऐसे में 12 सितंबर तक सेशन बुलाना जरूरी है.
हरियाणा में एक अक्टूबर को ही होगा मतदान
विधानसभा चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा. हरियाणा में एक अक्टूबर को ही मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. बीजेपी, इनेलो और कुछ सामाजिक संगठनों में चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी.
बीजेपी की जाट वोट बैंक साधने की रणनीति
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी बड़ा दांव चल सकती है. बीजेपी हरियाणा में आरएलडी के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकती है. बीजेपी आरएलडी को जाटों के प्रभाव वाली सीटें दे सकती है. गोपाल कांडा और विनोद शर्मा की पार्टियों को भी बीजेपी सीट दे सकती है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार नॉन जाट वोट बैंक की राजनीति करने के टैग को हटाने के लिए बीजेपी ऐसा कर सकती है.
टिकट को लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि जो उम्मीदवार 2 बार या ज्यादा बार चुनाव हार चुके हैं उनका टिकट काटा जा सकता है.
प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद हैं. बैठक में कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो रही है.
तेज बारिश से गिरा मकान
देर रात से ही हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. फरीदाबाद में बारिश के कारण एक मकान ढह गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. मौसम विभाग ने हरियाणा के चार जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दो से तीन बीजेपी सांसद लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव- सूत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कोर कमेटी की बैठक जारी है. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि दो से तीन सांसद विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी कि कुछ सांसदों को पार्टी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह बात स्पष्ट हो गयी है कि मंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. यहां पार्टी की हरियाणा कोर कमेटी की बैठक हो रही है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में कई वरीय नेता शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. देर शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी.
हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा में दो की मौत
हिसार के सातरोड के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मरने वाले में एक युवक की सगाई तीन दिन पहले हुई थी. सदर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार सातरोड खास के दो दोस्त भूपेश ग्रेवाल और नवीन पूनिया मंदिर में जागरण में गए थे. दोनों जब रात को बाइक से लौटने लगे तो इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रुप से से घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में पहुचायां परंतु चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.
जल्द ही उम्मीदवारों की होगी घोषणा- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और युद्धस्तर पर चुनावी तैयारियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि दो सितंबर को जेजेपी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी और जिसमें अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. आज देर रात या शुक्रवार को करीब चालीस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है. इसके पहले आज सुबह कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी. इस बैठक में सीएम नायब सैनी, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहेंगे.