ETV Bharat / state

HARYANA LIVE: कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर प्रदेश प्रभारी ने दी चेतावनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बंतो कटारिया के समर्थन का ऐलान किया - HARYANA BREAKING NEWS

हरियाणा की बड़ी खबरें
हरियाणा की बड़ी खबरें
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 1:24 PM IST

Updated : May 16, 2024, 11:07 PM IST

23:04 May 16

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बंतो कटारिया के समर्थन का ऐलान किया

अंबाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला से लोक सभा प्रत्याशी बंतो कटरिया के लिए समर्थन का ऐलान कर दिया है. आज उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर ये फैसला लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने ये मन बनाया है.

16:54 May 16

कमल रूपी 400 गुलदस्ते में एक नायाब फूल हमारा भी होगा- अशोक तंवर

सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने कहा है कि "सिरसा सहित हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा और 400 सीट का संकल्प पूरा होगा. कमल रूपी 400 गुलदस्ते में एक नायाब फूल हमारा भी होगा". अशोक तंवर ने कांग्रेस पर दलित एवं पिछड़ी जाति का विरोधी बताते हुए कहा कि दो बार जनता इनको नकार चुकी है और अब तीसरी बार की तैयारी है. 2024 में कांग्रेस इस तरह से डूब रही है कि उन्हें तिनके का भी सहारा नहीं मिलेगा. कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं आ रही है. अब कांग्रेस मुक्त भारत होगा और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा.

16:50 May 16

पब्लिक हित में होगी नई आबकारी नीति- जेपी दलाल

भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कल मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमें नई आबकारी नीति के बारे में चर्चा की गई. नई आबकारी नीति आचार संहिता हटने के बाद लागू की जाएगी जो की पब्लिक हित में होगी.

16:39 May 16

हीट वेव को देखते हुए एडवाइजरी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 4-5 दिनों में राज्य में शुष्क मौसम, तापमान में वृद्धि और लू की स्थिति रहने की चेतावनी जारी की है. यह स्थिति 19 मई तक रह सकती है. हीटवेव से भिवानी जिला भी अधिक प्रभावी हो सकता है. ऐसे में उपायुक्त नरेश नरवाल ने हीटवेव को देखते हुए जिलावासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. डीसी ने बताया कि 4-5 दिनों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम और आसमान साफ रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान अपना जरूरी कार्य सुबह और शाम को करें. दोपहर को बहुत जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं अन्यथा घर पर ही रहें. बुज़ुर्गों, पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों और शिशुओं का विशेष ध्यान रखें और उन्हें गर्मी से बचाएं. हल्के रंग के हल्के सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढकें. इसके लिए कपड़े, टोपी या छाता का उपयोग करें. बार-बार पानी पिएं. प्यास न होने पर भी पर्याप्त पानी पिए. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर का बना पेय, तोरण (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें.

13:25 May 16

कांग्रेस में नहीं है कोई मनभेद, मतभेद हो सकता है- राव दान सिंह

भिवानी महेन्द्रगढ़ लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर कहा कि "कांग्रेस में मनभेद नहीं है, मतभेद हो सकता है". राव दान सिंह आज भिवानी विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे. दान सिंह ने बेटे पर करोड़ो के घोटाले के आरोप पर कहा कि "राजनीति से प्रेरित होकर आरोप लगाए जा रहे हैं. फिलहाल हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है.

11:06 May 16

गुटबाजी को लेकर नेताओं को चेतावनी

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने नेताओं को चेतावनी दी है. इसके संबंध में बाबरिया ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव परिणामों में जिनके भी हल्के में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कमजोर हुआ या जिनकी भूमिका नकारात्मक हुई, उन सभी की विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कमजोर होगी.

23:04 May 16

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बंतो कटारिया के समर्थन का ऐलान किया

अंबाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला से लोक सभा प्रत्याशी बंतो कटरिया के लिए समर्थन का ऐलान कर दिया है. आज उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर ये फैसला लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने ये मन बनाया है.

16:54 May 16

कमल रूपी 400 गुलदस्ते में एक नायाब फूल हमारा भी होगा- अशोक तंवर

सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने कहा है कि "सिरसा सहित हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा और 400 सीट का संकल्प पूरा होगा. कमल रूपी 400 गुलदस्ते में एक नायाब फूल हमारा भी होगा". अशोक तंवर ने कांग्रेस पर दलित एवं पिछड़ी जाति का विरोधी बताते हुए कहा कि दो बार जनता इनको नकार चुकी है और अब तीसरी बार की तैयारी है. 2024 में कांग्रेस इस तरह से डूब रही है कि उन्हें तिनके का भी सहारा नहीं मिलेगा. कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं आ रही है. अब कांग्रेस मुक्त भारत होगा और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा.

16:50 May 16

पब्लिक हित में होगी नई आबकारी नीति- जेपी दलाल

भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कल मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमें नई आबकारी नीति के बारे में चर्चा की गई. नई आबकारी नीति आचार संहिता हटने के बाद लागू की जाएगी जो की पब्लिक हित में होगी.

16:39 May 16

हीट वेव को देखते हुए एडवाइजरी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 4-5 दिनों में राज्य में शुष्क मौसम, तापमान में वृद्धि और लू की स्थिति रहने की चेतावनी जारी की है. यह स्थिति 19 मई तक रह सकती है. हीटवेव से भिवानी जिला भी अधिक प्रभावी हो सकता है. ऐसे में उपायुक्त नरेश नरवाल ने हीटवेव को देखते हुए जिलावासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. डीसी ने बताया कि 4-5 दिनों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम और आसमान साफ रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान अपना जरूरी कार्य सुबह और शाम को करें. दोपहर को बहुत जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं अन्यथा घर पर ही रहें. बुज़ुर्गों, पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों और शिशुओं का विशेष ध्यान रखें और उन्हें गर्मी से बचाएं. हल्के रंग के हल्के सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढकें. इसके लिए कपड़े, टोपी या छाता का उपयोग करें. बार-बार पानी पिएं. प्यास न होने पर भी पर्याप्त पानी पिए. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर का बना पेय, तोरण (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें.

13:25 May 16

कांग्रेस में नहीं है कोई मनभेद, मतभेद हो सकता है- राव दान सिंह

भिवानी महेन्द्रगढ़ लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर कहा कि "कांग्रेस में मनभेद नहीं है, मतभेद हो सकता है". राव दान सिंह आज भिवानी विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे. दान सिंह ने बेटे पर करोड़ो के घोटाले के आरोप पर कहा कि "राजनीति से प्रेरित होकर आरोप लगाए जा रहे हैं. फिलहाल हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है.

11:06 May 16

गुटबाजी को लेकर नेताओं को चेतावनी

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने नेताओं को चेतावनी दी है. इसके संबंध में बाबरिया ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव परिणामों में जिनके भी हल्के में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कमजोर हुआ या जिनकी भूमिका नकारात्मक हुई, उन सभी की विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कमजोर होगी.

Last Updated : May 16, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.