रेवाड़ी : एक मकान खरीदी में हुए धोखे को लेकर सदर थाना क्षेत्र के मुंडिया खेड़ा गांव के 39 वर्षीय युवक सत्यवीर ने हाइवे स्थित खेत में सुसाइड कर लिया. उसका शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने एक दंपति समेत 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
हरियाणा की बड़ी ख़बरें - नवीन जिंदल, वरुण चौधरी, सुशील गुप्ता ने भरा पर्चा...पैरेंट्स का मतदान करवाने पर इनाम...हथौड़ी मारकर दुकानदार की हत्या - Haryana Live Updates - HARYANA LIVE UPDATES
![हरियाणा की बड़ी ख़बरें - नवीन जिंदल, वरुण चौधरी, सुशील गुप्ता ने भरा पर्चा...पैरेंट्स का मतदान करवाने पर इनाम...हथौड़ी मारकर दुकानदार की हत्या - Haryana Live Updates Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/1200-675-21370727-thumbnail-16x9-haryana-latest-news-updates-in-hindi-haryana-news-today-haryana-breaking-news-live-latest-headlines-of-haryana-punjab-and-chandigarh.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : May 2, 2024, 6:04 PM IST
|Updated : May 2, 2024, 11:04 PM IST
22:59 May 02
मकान की खरीदी में मिला धोखा, युवक ने कर डाला सुसाइड
22:47 May 02
26 हजार रुपए लौटाने को कहा तो हथौड़ी मारकर दुकानदार की हत्या, दंपत्ति समेत 3 अरेस्ट
![Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/hr-chd-murder-raipur-rani-hammer-attack-person-dead-body-found-bushes-three-accused-arrested-panchkula-haryana-7212160_02052024220810_0205f_1714667890_840.jpg)
पंचकूला : रायपुर रानी में पैसे वापस मांगने पर एक दुकानदार को जान से हाथ धोना पड़ा. एक दंपत्ति समेत तीन लोगों ने हथौड़ी से हमला कर दुकानदार की जान ले ली. फिर उसके शव को बोरी में डालकर रायपुर रानी के नेताजी स्टेडियम के पास झाड़ियों में फेंक दिया. मृतक की पहचान पंचकूला के मानकटाबरा के रहने वाले रविंद्र वालिया कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि रविंद्र रायपुररानी में एक निर्माण बुक डिपो चलाता था और उसे हर्ष से 26 हजार रुपए लेने थे.
22:36 May 02
कांग्रेस की फूट सबके सामने है, कांग्रेस में गुटबाजी हावी है - मनोहर लाल खट्टर
पानीपत : हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल गुरुवार को पानीपत पहुंचे. उन्होंने पानीपत के कई गांवों का दौरा किया और किसानों से उनका हाल-चाल पूछा. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि अगर वो सत्ता में आई तो सभी की संपत्ति की जांच करवाएगी. वहीं करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा के नामांकन के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं के नहीं आने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फूट सबके सामने है. कांग्रेस में गुटबाजी हावी है.
22:19 May 02
कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल ने भरा नामांकन पत्र, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे मौजूद
![Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/21370727_haryana-latest-news-updates-in-hindi-haryana-news-today-haryana-breaking-news-live-latest-headlines-of-haryana-punjab-and-chandigarh_4.jpg)
कुरुक्षेत्र : भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. वहीं इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नवीन जिंदल भारी मतों से जीत हासिल करने वाले हैं और निश्चित रूप से विरोधियों की जमानत जब्त होगी. वहीं नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से उनका नाता बहुत ही पुराना है और वे यहां की सारी समस्याओं का आने वाले वक्त में जरूर समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा समेत देश के लिए बहुत से काम किए हैं, जिसके चलते हमारे देश की विश्व में आज एक मजबूत छवि बनी है.
22:08 May 02
कुरुक्षेत्र से INDI गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने भरा नामांकन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद
![Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/21370727_haryana-latest-news-updates-in-hindi-haryana-news-today-haryana-breaking-news-live-latest-headlines-of-haryana-punjab-and-chandigarh_3.jpg)
कुरुक्षेत्र : लोकसभा चुनाव के लिए आज कुरुक्षेत्र से INDI गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र भरा. डॉक्टर सुशील गुप्ता का नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा मौजूद रहे. इससे पहले सभी नेताओं ने कुरुक्षेत्र के सेक्टर 17 में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और शहर में एक रोड शो भी निकाला. वहीं बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र की जनता ने 10 सालों तक क्षेत्र की बागडोर सौंपी थी. वे ना तो लोगों के बीच आए और ना ही उनकी किसी भी समस्या को संसद में उठाने का उन्होंने काम किया
21:57 May 02
सीएम नायब सिंह सैनी की आराधना, त्रिलोचन सिंह पर निशाना
करनाल : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने करनाल के सूर्य मंदिर में झंडा रस्म अदा कर मंदिर में आराधना की. पूर्वांचल और बिहार से आए लोगों के बीच ये सूर्य मंदिर काफी ज्यादा लोकप्रिय है. ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी का यहां आना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पोर्टल हटाने की बात से भ्रष्टाचार की बू आती है, जबकि बीजेपी सरकार ने पोर्टल के जरिए जरूरतमंदों को घर बैठे सुविधा दी है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह के मैदान में उतरने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे पहले भी आए थे और अब भी आए हैं.
21:30 May 02
फरीदाबाद में चुनाव आयोग की पैनी निगाह
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव आयोग की टीम भी अब फरीदाबाद की सड़कों पर नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने हर विधानसभा में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें पुलिस से लेकर बाकी विभागों के अधिकारी शामिल है. इलेक्शन कमीशन की ये टीम लगातार सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है, ताकि किसी भी तरह से पैसे और शराब की तस्करी जिले में ना हो. अलग-अलग जगह पर जाकर ये टीम हर गाड़ी को चेक कर रही हैं. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी की जाती है.
20:50 May 02
मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की पहल, 25 मई को परिवार के साथ सेल्फी अपलोड कर इनाम जीत सकेंगे स्कूली बच्चे
चंडीगढ़ : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने नई पहल की है. पहल के तहत स्कूली छात्रों को अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र तक लाना होगा और वोट करने के बाद परिवारजनों के साथ बच्चों को अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी. जिले के जिस स्कूल के छात्र सबसे ज्यादा सेल्फी अपलोड करेंगे उन्हें 25 हजार रुपए मिलेंगे. जिला स्तर पर ड्रा के जरिए पहले, दूसरे और तीसरे विजेता को 10 हजार रुपये, पांच हजार रुपये और ढाई हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सेल्फी को https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा. इस लिंक को 25 की सुबह खोला जाएगा. सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी.
19:14 May 02
मनीष तिवारी का बीजेपी सरकार पर अटैक
![HARYANA LATEST NEWS UPDATES IN HINDI HARYANA NEWS TODAY HARYANA BREAKING NEWS LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/hry-chd-02-chandigarh-manish-congress-7211371_02052024190826_0205f_1714657106_499.jpeg)
चंडीगढ़ : INDI गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी ने लोगों को अच्छे दिनों का वादा करके ठगने का काम किया है. खास तौर पर चंडीगढ़ में चलने वाली इनकी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. युवाओं को नौकरियां नहीं मिलीं. यहां तक कि कई सरकारी पद अभी भी खाली हैं. चंडीगढ़ में बीते 10 सालों के दौरान बीजेपी की सरकार रही है. बीजेपी के सांसद रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ का विकास नहीं हो सका. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चंडीगढ़ का चेहरा बदल डालेगी.
18:47 May 02
सज़ा के खिलाफ दायर राम रहीम की याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, अब 25 सितंबर की तारीख तय
चंडीगढ़ : राम रहीम के साध्वी यौन शोषण मामले में उसे सुनाई गई 20 साल की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी है. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए अब 25 सितंबर की तारीख तय कर दी है. आपको बता दें कि राम रहीम की सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 7 साल बाद सुनवाई होगी.
18:24 May 02
जेल से विचाराधीन महिला बंदियों को मिले वोट का अधिकार, लिव इन रिलेशनशिप के चलते अपराध के मामले बढ़े - रेणु भाटिया
रोहतक : हरियाणा राज्य महिला आयोग प्रदेश की जेलों में बंद विचाराधीन महिला बंदियों को भी वोट का अधिकार देने का पक्षधर है. आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि इस बारे में भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा जाएगा. हालांकि ये आयोग के क्षेत्राधिकार में नहीं है. लेकिन इसके बावजूद उनका मानना है कि जेलों में बंद विचाराधीन बंदियों को वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए घर से ही वोटिंग की व्यवस्था की है तो इसी प्रकार की व्यवस्था जेल में बंद महिला बंदियों के लिए भी की जानी चाहिए. हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने रोहतक जेल में 72 महिला कैदियों और बंदियों से बातचीत की. महिला आयोग की अध्यक्ष ने ये भी माना कि इन दिनों लिव इन रिलेशनशिप की वजह से भी अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.
18:13 May 02
भिवानी में सांई हॉस्टल के कोच पर अटैक
भिवानी : भिवानी के सांई हॉस्टल के कोच मनोज पर हमला हो गया है. घायल कोच को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं खिलाड़ियों ने कोट के समर्थन में प्रदर्शन किया है.
17:51 May 02
अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने भरा पर्चा, बीजेपी की बंतो कटारिया से है मुकाबला
अंबाला : हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अंबाला शहर में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के सभी गुटों के नेता एक साथ मिलकर वरुण चौधरी को जितवाने का दम भरते नजर आए. रैली में भारी भीड़ भी नज़र आई. मंच से हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वरुण मुलाना को वोट देकर जिताने की अपील की. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए चुनाव को भारत के संविधान को बचाने की लड़ाई बताया गया.
22:59 May 02
मकान की खरीदी में मिला धोखा, युवक ने कर डाला सुसाइड
रेवाड़ी : एक मकान खरीदी में हुए धोखे को लेकर सदर थाना क्षेत्र के मुंडिया खेड़ा गांव के 39 वर्षीय युवक सत्यवीर ने हाइवे स्थित खेत में सुसाइड कर लिया. उसका शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने एक दंपति समेत 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
22:47 May 02
26 हजार रुपए लौटाने को कहा तो हथौड़ी मारकर दुकानदार की हत्या, दंपत्ति समेत 3 अरेस्ट
![Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/hr-chd-murder-raipur-rani-hammer-attack-person-dead-body-found-bushes-three-accused-arrested-panchkula-haryana-7212160_02052024220810_0205f_1714667890_840.jpg)
पंचकूला : रायपुर रानी में पैसे वापस मांगने पर एक दुकानदार को जान से हाथ धोना पड़ा. एक दंपत्ति समेत तीन लोगों ने हथौड़ी से हमला कर दुकानदार की जान ले ली. फिर उसके शव को बोरी में डालकर रायपुर रानी के नेताजी स्टेडियम के पास झाड़ियों में फेंक दिया. मृतक की पहचान पंचकूला के मानकटाबरा के रहने वाले रविंद्र वालिया कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि रविंद्र रायपुररानी में एक निर्माण बुक डिपो चलाता था और उसे हर्ष से 26 हजार रुपए लेने थे.
22:36 May 02
कांग्रेस की फूट सबके सामने है, कांग्रेस में गुटबाजी हावी है - मनोहर लाल खट्टर
पानीपत : हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल गुरुवार को पानीपत पहुंचे. उन्होंने पानीपत के कई गांवों का दौरा किया और किसानों से उनका हाल-चाल पूछा. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि अगर वो सत्ता में आई तो सभी की संपत्ति की जांच करवाएगी. वहीं करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा के नामांकन के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं के नहीं आने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फूट सबके सामने है. कांग्रेस में गुटबाजी हावी है.
22:19 May 02
कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल ने भरा नामांकन पत्र, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे मौजूद
![Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/21370727_haryana-latest-news-updates-in-hindi-haryana-news-today-haryana-breaking-news-live-latest-headlines-of-haryana-punjab-and-chandigarh_4.jpg)
कुरुक्षेत्र : भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. वहीं इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नवीन जिंदल भारी मतों से जीत हासिल करने वाले हैं और निश्चित रूप से विरोधियों की जमानत जब्त होगी. वहीं नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से उनका नाता बहुत ही पुराना है और वे यहां की सारी समस्याओं का आने वाले वक्त में जरूर समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा समेत देश के लिए बहुत से काम किए हैं, जिसके चलते हमारे देश की विश्व में आज एक मजबूत छवि बनी है.
22:08 May 02
कुरुक्षेत्र से INDI गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने भरा नामांकन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद
![Haryana Latest News Updates in Hindi Haryana News Today Haryana Breaking News Live Latest Headlines of Haryana Punjab and Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/21370727_haryana-latest-news-updates-in-hindi-haryana-news-today-haryana-breaking-news-live-latest-headlines-of-haryana-punjab-and-chandigarh_3.jpg)
कुरुक्षेत्र : लोकसभा चुनाव के लिए आज कुरुक्षेत्र से INDI गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र भरा. डॉक्टर सुशील गुप्ता का नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा मौजूद रहे. इससे पहले सभी नेताओं ने कुरुक्षेत्र के सेक्टर 17 में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और शहर में एक रोड शो भी निकाला. वहीं बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र की जनता ने 10 सालों तक क्षेत्र की बागडोर सौंपी थी. वे ना तो लोगों के बीच आए और ना ही उनकी किसी भी समस्या को संसद में उठाने का उन्होंने काम किया
21:57 May 02
सीएम नायब सिंह सैनी की आराधना, त्रिलोचन सिंह पर निशाना
करनाल : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने करनाल के सूर्य मंदिर में झंडा रस्म अदा कर मंदिर में आराधना की. पूर्वांचल और बिहार से आए लोगों के बीच ये सूर्य मंदिर काफी ज्यादा लोकप्रिय है. ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी का यहां आना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पोर्टल हटाने की बात से भ्रष्टाचार की बू आती है, जबकि बीजेपी सरकार ने पोर्टल के जरिए जरूरतमंदों को घर बैठे सुविधा दी है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह के मैदान में उतरने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे पहले भी आए थे और अब भी आए हैं.
21:30 May 02
फरीदाबाद में चुनाव आयोग की पैनी निगाह
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव आयोग की टीम भी अब फरीदाबाद की सड़कों पर नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने हर विधानसभा में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें पुलिस से लेकर बाकी विभागों के अधिकारी शामिल है. इलेक्शन कमीशन की ये टीम लगातार सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है, ताकि किसी भी तरह से पैसे और शराब की तस्करी जिले में ना हो. अलग-अलग जगह पर जाकर ये टीम हर गाड़ी को चेक कर रही हैं. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी की जाती है.
20:50 May 02
मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की पहल, 25 मई को परिवार के साथ सेल्फी अपलोड कर इनाम जीत सकेंगे स्कूली बच्चे
चंडीगढ़ : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने नई पहल की है. पहल के तहत स्कूली छात्रों को अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र तक लाना होगा और वोट करने के बाद परिवारजनों के साथ बच्चों को अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी. जिले के जिस स्कूल के छात्र सबसे ज्यादा सेल्फी अपलोड करेंगे उन्हें 25 हजार रुपए मिलेंगे. जिला स्तर पर ड्रा के जरिए पहले, दूसरे और तीसरे विजेता को 10 हजार रुपये, पांच हजार रुपये और ढाई हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सेल्फी को https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा. इस लिंक को 25 की सुबह खोला जाएगा. सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी.
19:14 May 02
मनीष तिवारी का बीजेपी सरकार पर अटैक
![HARYANA LATEST NEWS UPDATES IN HINDI HARYANA NEWS TODAY HARYANA BREAKING NEWS LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/hry-chd-02-chandigarh-manish-congress-7211371_02052024190826_0205f_1714657106_499.jpeg)
चंडीगढ़ : INDI गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी ने लोगों को अच्छे दिनों का वादा करके ठगने का काम किया है. खास तौर पर चंडीगढ़ में चलने वाली इनकी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. युवाओं को नौकरियां नहीं मिलीं. यहां तक कि कई सरकारी पद अभी भी खाली हैं. चंडीगढ़ में बीते 10 सालों के दौरान बीजेपी की सरकार रही है. बीजेपी के सांसद रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ का विकास नहीं हो सका. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चंडीगढ़ का चेहरा बदल डालेगी.
18:47 May 02
सज़ा के खिलाफ दायर राम रहीम की याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, अब 25 सितंबर की तारीख तय
चंडीगढ़ : राम रहीम के साध्वी यौन शोषण मामले में उसे सुनाई गई 20 साल की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी है. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए अब 25 सितंबर की तारीख तय कर दी है. आपको बता दें कि राम रहीम की सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 7 साल बाद सुनवाई होगी.
18:24 May 02
जेल से विचाराधीन महिला बंदियों को मिले वोट का अधिकार, लिव इन रिलेशनशिप के चलते अपराध के मामले बढ़े - रेणु भाटिया
रोहतक : हरियाणा राज्य महिला आयोग प्रदेश की जेलों में बंद विचाराधीन महिला बंदियों को भी वोट का अधिकार देने का पक्षधर है. आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि इस बारे में भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा जाएगा. हालांकि ये आयोग के क्षेत्राधिकार में नहीं है. लेकिन इसके बावजूद उनका मानना है कि जेलों में बंद विचाराधीन बंदियों को वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए घर से ही वोटिंग की व्यवस्था की है तो इसी प्रकार की व्यवस्था जेल में बंद महिला बंदियों के लिए भी की जानी चाहिए. हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने रोहतक जेल में 72 महिला कैदियों और बंदियों से बातचीत की. महिला आयोग की अध्यक्ष ने ये भी माना कि इन दिनों लिव इन रिलेशनशिप की वजह से भी अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.
18:13 May 02
भिवानी में सांई हॉस्टल के कोच पर अटैक
भिवानी : भिवानी के सांई हॉस्टल के कोच मनोज पर हमला हो गया है. घायल कोच को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं खिलाड़ियों ने कोट के समर्थन में प्रदर्शन किया है.
17:51 May 02
अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने भरा पर्चा, बीजेपी की बंतो कटारिया से है मुकाबला
अंबाला : हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अंबाला शहर में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के सभी गुटों के नेता एक साथ मिलकर वरुण चौधरी को जितवाने का दम भरते नजर आए. रैली में भारी भीड़ भी नज़र आई. मंच से हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वरुण मुलाना को वोट देकर जिताने की अपील की. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए चुनाव को भारत के संविधान को बचाने की लड़ाई बताया गया.