जींद: दिल्ली कूच को लेकर एक तरफ अंबाला बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने हैं, तो वहीं अब हरियाणा में किसान संगठन खुलेआम किसानों के समर्थन में उतर आये हैं. मंगलवार को जींद जिले की खापों और किसान संगठनों की महापंचायत हुई. किसान आंदोलन-2 के समर्थन में हुई इस महापंचायत में जींद जिले से 12 खाप और 11 संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.
21 फरवरी से पक्का मोर्चा- महापंचायत में हुए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि दिल्ली कूच करने वाले किसानों के समर्थन में जींद उपमंडल कार्यालय के सामने 21 फरवरी को शाम 4 बजे से नेशनल हाइवे पर सड़क के एक तरफ पक्का मोर्चा लगाया जाएगा. ये पक्का मोर्चा दिन-रात चलेगा. किसानों की जींद महापंचायत में प्रशासन ने जो बेरीकेड लगा कर सड़कों को ब्लॉक किया है उसे तुरंत प्रभाव से खोलने, इंटरनेट सेवा को बहाल करने और गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा किए जाने की मांग के प्रस्ताव पारित किए गए.
जींद की 24 खापों का समर्थन- पंचायत में खापों के प्रतिनिधियों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा जब भी किसी तरह का सहयोग खापों से मांगेगा तो हर कदम पर हम उनका साथ देंगे. इस मौके पर दाडन खाप प्रधान सूरजभान, माजरा खाप प्रवक्ता सुमंद्र फोर, दलाल खाप नंदगढ़ बारह प्रधान होशियार सिंह, खेड़ा खाप प्रधान सतबीर शर्मा, नेहरा खाप उदयवीर नेहरा और चहल खाप प्रधान बलबीर बड़ौदा समेत 12 खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. महापंचायत में बताया गया कि जींद जिले में 24 खापें है. जो खाप इस पंचायत में नहीं आई, उन्होंने भी अपना समर्थन दिया है.
वाहनों के लिए टोल करवाया गया फ्री- मंगलवार को एक तरफ जहां पंचायत हुई वहीं दूसरी तरफ खटकड़ टोल जन कल्याण समिति की अगुवाई में किसान आंदोलन-2 के समर्थन में वाहनों के लिए खटकड़ टोल को फ्री करवाया गया. दोपहर एक बजे से टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाते हुए यहां पर केंद्र, प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. किसान नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती तब तक टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: