ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर अनिल विज का बड़ा बयान, AAP नेताओं के ऊपर ही लगा दिया ये आरोप - राहुल गांधी पर अनिल विज का बयान

Anil Vij on Chandigarh Mayor Election: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए उलटा आप नेताओं को ही नसीहत दे डाली. दरअसल मेयर चुनाव में AAP और कांग्रेस का संयुक्त प्रत्याशी होने के बाद भी वोट रद्द होने से वो हार गया.

Anil Vij on Chandigarh Mayor Election
Anil Vij on Chandigarh Mayor Election
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 4:43 PM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर अनिल विज का बड़ा बयान

अंबाला: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाने के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. अनिल विज कहा कि जब आपके नेताओं को वोट डालना नहीं आता तो दूसरे पर आरोप कैसे लगा सकते हैं. अगर आपके नेता ठीक से वोट नहीं डाल सकते तो वोट मांगने कैसे जा सकते हैं.

दरअसल 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का संयुक्त प्रत्याशी होने के बावजूद चुनाव हार गया. आप के 13 और कांग्रेस के सा 7 पार्षद थे. जबकि बीजेपी के 16. लेकिन कांग्रेस और आप के 8 वोट कैंसिल हो गये, जिसके चलते बीजेपी उम्मीदवार चुनाव जीत गया. हलांकि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाया. मामला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है.

भूपेंद्र हुड्डा पर हमला- अनिल विज ने नेता प्रतिपक्षे भूपेंद्र हुड़्डा पर भी हमला किया. हड्डा के दिये बयान कि भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा को अपराध की राजधानी बना दिया है, इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से हुड़्डा जी को ED ने बुलाना शुरू किया है तब से उनमें बहुत घबराहट आ गई है और वे बेतुके और बिना तथ्यों के बयान दे रहे हैं. विज ने कहा कि आज प्रदेश में हर व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है. अगर कहीं कोई छोटी-मोटी घटना होती भी है, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है.

राहुल गांधी पर विज का निशाना- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. बिहार में नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन छोड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नीतीश की जरुरत नहीं है. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि 'अंगूर खट्टे हैं. राहुल गांधी कल तक तो नीतीश-नीतीश करते थे, अब कह रहे हैं कि हमें उनकी जरूरत नहीं है.

बीजेपी की चुनावी तैयारी पर बयान- मंगलवार को 10 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के साथ बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. इस पर विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. यही कारण है सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया ग. हमारे वर्कर हमेशा तैयार रहते हैं. अनिल विज ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटे जीतने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन, पवन बंसल ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग, CM मनोहर लाल ने कसा तंज

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर अनिल विज का बड़ा बयान

अंबाला: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाने के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. अनिल विज कहा कि जब आपके नेताओं को वोट डालना नहीं आता तो दूसरे पर आरोप कैसे लगा सकते हैं. अगर आपके नेता ठीक से वोट नहीं डाल सकते तो वोट मांगने कैसे जा सकते हैं.

दरअसल 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का संयुक्त प्रत्याशी होने के बावजूद चुनाव हार गया. आप के 13 और कांग्रेस के सा 7 पार्षद थे. जबकि बीजेपी के 16. लेकिन कांग्रेस और आप के 8 वोट कैंसिल हो गये, जिसके चलते बीजेपी उम्मीदवार चुनाव जीत गया. हलांकि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाया. मामला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है.

भूपेंद्र हुड्डा पर हमला- अनिल विज ने नेता प्रतिपक्षे भूपेंद्र हुड़्डा पर भी हमला किया. हड्डा के दिये बयान कि भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा को अपराध की राजधानी बना दिया है, इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से हुड़्डा जी को ED ने बुलाना शुरू किया है तब से उनमें बहुत घबराहट आ गई है और वे बेतुके और बिना तथ्यों के बयान दे रहे हैं. विज ने कहा कि आज प्रदेश में हर व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है. अगर कहीं कोई छोटी-मोटी घटना होती भी है, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है.

राहुल गांधी पर विज का निशाना- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. बिहार में नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन छोड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नीतीश की जरुरत नहीं है. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि 'अंगूर खट्टे हैं. राहुल गांधी कल तक तो नीतीश-नीतीश करते थे, अब कह रहे हैं कि हमें उनकी जरूरत नहीं है.

बीजेपी की चुनावी तैयारी पर बयान- मंगलवार को 10 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के साथ बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. इस पर विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. यही कारण है सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया ग. हमारे वर्कर हमेशा तैयार रहते हैं. अनिल विज ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटे जीतने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन, पवन बंसल ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग, CM मनोहर लाल ने कसा तंज

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.