ETV Bharat / state

मंकीपॉक्स को लेकर दुनियाभर में मचा हड़कंप, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - monkey pox Cases increased - MONKEY POX CASES INCREASED

monkey pox: ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित होने के बाद मंकीपॉक्स से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है. इस पर भारत भी अलर्ट है. हर किसी को सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है. कुछ बातों का ध्यान रखकर इसे रोका जा सकता है. वहीं, हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

monkey pox
monkey pox (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 8:16 PM IST

monkey pox (Etv Bharat)

गुरुग्राम: दुनियाभर में मंकीफॉक्स को लेकर चिंता बढ़ गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. वहीं, WHO ने इसको हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इसको लेकर अब भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बैठक की और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: हरियाणा में गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में लोग विदेशों से ज्यादा ट्रेवल करते हैं और इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पास होने के कारण ये दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति खासकर ट्रेवल हिस्ट्री वालों को मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आते हैं, तो जांच कराए.

मंकीपॉक्स के लक्षण: गौरतलब है कि मंकीपॉक्स में दाने, फुंसी, रैश पकना, शरीर में मवाद से भरे दाने होना, बुखार और ठंड लगने जैसे लक्षण होते है. CMO ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण आते हैं, तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें.

मंकीपॉक्स के कारण: मंकीपॉक्स का वायरस कहीं भी फैल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी सेक्सुअली ज्यादा ट्रांसमिट हो रही है. यह एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है, ऐसे में लापरवाही से बचना चाहिए. भारत में इस बीमारी का कितना असर होगा, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हत्या मामले में 2 साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder in Charkhi Dadri

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मूसलाधार बारिश से बाढ़ से हालात, रेवाड़ी अंडरपास में फंसी स्कूल बस, हिसार के रोड बने 'तालाब' - Heavy Rain In Haryana

monkey pox (Etv Bharat)

गुरुग्राम: दुनियाभर में मंकीफॉक्स को लेकर चिंता बढ़ गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. वहीं, WHO ने इसको हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इसको लेकर अब भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बैठक की और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: हरियाणा में गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में लोग विदेशों से ज्यादा ट्रेवल करते हैं और इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पास होने के कारण ये दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति खासकर ट्रेवल हिस्ट्री वालों को मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आते हैं, तो जांच कराए.

मंकीपॉक्स के लक्षण: गौरतलब है कि मंकीपॉक्स में दाने, फुंसी, रैश पकना, शरीर में मवाद से भरे दाने होना, बुखार और ठंड लगने जैसे लक्षण होते है. CMO ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण आते हैं, तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें.

मंकीपॉक्स के कारण: मंकीपॉक्स का वायरस कहीं भी फैल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी सेक्सुअली ज्यादा ट्रांसमिट हो रही है. यह एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है, ऐसे में लापरवाही से बचना चाहिए. भारत में इस बीमारी का कितना असर होगा, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हत्या मामले में 2 साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder in Charkhi Dadri

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मूसलाधार बारिश से बाढ़ से हालात, रेवाड़ी अंडरपास में फंसी स्कूल बस, हिसार के रोड बने 'तालाब' - Heavy Rain In Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.