ETV Bharat / state

हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का परिणाम घोषित: 10997 अभ्यर्थी चयनित, 2 दिन में हो जाएगी ज्वाइनिंग

Haryana Group-D Recruitment Result: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है. चयनित उम्मीदवारों को 2 दिन में ज्वॉइन कराया जाएगा. इसके साथ ही ज्वॉइनिंग प्रक्रिया के चलते छुट्टी के दिन भी संस्थान खोले जाएंगे.

Haryana Group-D Recruitment Result
हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का परिणाम घोषित
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 9:38 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा वीरवार की देर रात ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया है. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार फिलहाल 10997 उम्मीदवार सिलेक्ट किए गए हैं. इन चयनित उम्मीदवारों को आगामी 2 दिन में नौकरी जॉइन करवाई जाएगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को छुट्टी होने पर भी संस्थान खोलने और ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

2500 पदों पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियुक्ति: ग्रुप-डी के कुल 13,500 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन शेष 2503 पदों के लिए परीक्षा परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा. गौरतलब है कि ग्रुप-डी के कुल 13,500 पदों पर खुली इस भर्ती में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद जारी है.

Haryana Group-D Recruitment Result
हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का परिणाम घोषित

कानूनी राय के बाद किया परिणाम घषित: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले ही एचएसएससी द्वारा ग्रुप-डी की इस भर्ती का परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों के बिना जारी करने के लिए कानूनी राय ली गई है, ताकि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां प्रभावित नहीं हो.

आईटीआई खोलने बारे प्रिंसिपल को पत्र जारी: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्रिंसिपल को पत्र लिखा है. इसमें तय समय में ग्रुप-डी की भर्ती करने के सरकारी निर्देशों के चलते आईटीआई खोलने और प्रशासनिक अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

5.21 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं हुए थे शामिल: गौरतलब है कि करीब 4 महीने पहले ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के लिए 13.76 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से करीब 10.86 लाख उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए लेकिन 8.54 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे. करीब 5.21 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा पर रूस गए हरियाणा के हर्ष को किया सेना में भर्ती, यूक्रेन के खिलाफ लड़वाया जा रहा युद्ध, परिजनों की सरकार से गुहार

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा वीरवार की देर रात ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया है. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार फिलहाल 10997 उम्मीदवार सिलेक्ट किए गए हैं. इन चयनित उम्मीदवारों को आगामी 2 दिन में नौकरी जॉइन करवाई जाएगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को छुट्टी होने पर भी संस्थान खोलने और ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

2500 पदों पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियुक्ति: ग्रुप-डी के कुल 13,500 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन शेष 2503 पदों के लिए परीक्षा परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा. गौरतलब है कि ग्रुप-डी के कुल 13,500 पदों पर खुली इस भर्ती में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद जारी है.

Haryana Group-D Recruitment Result
हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का परिणाम घोषित

कानूनी राय के बाद किया परिणाम घषित: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले ही एचएसएससी द्वारा ग्रुप-डी की इस भर्ती का परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों के बिना जारी करने के लिए कानूनी राय ली गई है, ताकि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां प्रभावित नहीं हो.

आईटीआई खोलने बारे प्रिंसिपल को पत्र जारी: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्रिंसिपल को पत्र लिखा है. इसमें तय समय में ग्रुप-डी की भर्ती करने के सरकारी निर्देशों के चलते आईटीआई खोलने और प्रशासनिक अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

5.21 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं हुए थे शामिल: गौरतलब है कि करीब 4 महीने पहले ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के लिए 13.76 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से करीब 10.86 लाख उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए लेकिन 8.54 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे. करीब 5.21 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा पर रूस गए हरियाणा के हर्ष को किया सेना में भर्ती, यूक्रेन के खिलाफ लड़वाया जा रहा युद्ध, परिजनों की सरकार से गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.