ETV Bharat / state

सैनिकों, रिटायर्ड जवानों और उनके परिवार के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल, घर के पास मिलेगी ये सुविधा - New Scheme For Haryana Soldiers - NEW SCHEME FOR HARYANA SOLDIERS

New Scheme For Haryana Soldiers: हरियाणा सरकार रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू करेगी. इस पहल का उद्देश्य है कि सैन्यकर्मी और उनके आश्रित अपने घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें.

New Scheme For Haryana Soldiers
New Scheme For Haryana Soldiers (Etv Bharat)
author img

By PTI

Published : Jul 16, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 8:54 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय सेना के साथ समन्वय के माध्यम से आवश्यकता के आधार पर विभिन्न शहरों में सेना के पॉलीक्लिनिकों के समान स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना शामिल है.

सैनिकों और उनके परिजनों के लिए नई पहल: एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि सैन्यकर्मी और उनके आश्रित अपने घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सकें. यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे सैनी ने कहा कि वर्तमान में पंचकूला, अंबाला और हिसार में सेना के अस्पताल और पॉलीक्लिनिक काम कर रहे हैं और इसी तर्ज पर सैनिकों की मांग के अनुसार अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए.

इन जिलों विकसित की जाएंगी सुविधाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी. सीएम नायब सैनी ने ये भी बताया कि पूर्व सैनिकों की ओर से रेवाड़ी, रोहतक और महेंद्रगढ़ जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने की मांग की गई है, जहां पूर्व सैनिकों की अच्छी खासी संख्या है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थान स्थापित करने से सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बहुत लाभ होगा.

अस्पतालों को किया जा रहा अपग्रेड: सीएम ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार राज्य भर में लगातार चिकित्सा बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है. नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उप-स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है और राज्य में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए नर्सिंग कॉलेजों के साथ-साथ प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं, हरियाणा सरकार पेड़ों को भी दे रही पेंशन, जानें पूरी स्कीम - Trees Pension in Haryana

ये भी पढ़ें- करनाल को जल्द मिलेगी ऑक्सी वन योजना की सौगात, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, 80 एकड़ में पूर्वजों के नाम पर कर सकेंगे पौधारोपण - Karnal Oxy Forest Scheme

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय सेना के साथ समन्वय के माध्यम से आवश्यकता के आधार पर विभिन्न शहरों में सेना के पॉलीक्लिनिकों के समान स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना शामिल है.

सैनिकों और उनके परिजनों के लिए नई पहल: एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि सैन्यकर्मी और उनके आश्रित अपने घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सकें. यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे सैनी ने कहा कि वर्तमान में पंचकूला, अंबाला और हिसार में सेना के अस्पताल और पॉलीक्लिनिक काम कर रहे हैं और इसी तर्ज पर सैनिकों की मांग के अनुसार अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए.

इन जिलों विकसित की जाएंगी सुविधाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी. सीएम नायब सैनी ने ये भी बताया कि पूर्व सैनिकों की ओर से रेवाड़ी, रोहतक और महेंद्रगढ़ जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने की मांग की गई है, जहां पूर्व सैनिकों की अच्छी खासी संख्या है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थान स्थापित करने से सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बहुत लाभ होगा.

अस्पतालों को किया जा रहा अपग्रेड: सीएम ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार राज्य भर में लगातार चिकित्सा बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है. नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उप-स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है और राज्य में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए नर्सिंग कॉलेजों के साथ-साथ प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं, हरियाणा सरकार पेड़ों को भी दे रही पेंशन, जानें पूरी स्कीम - Trees Pension in Haryana

ये भी पढ़ें- करनाल को जल्द मिलेगी ऑक्सी वन योजना की सौगात, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, 80 एकड़ में पूर्वजों के नाम पर कर सकेंगे पौधारोपण - Karnal Oxy Forest Scheme

Last Updated : Jul 16, 2024, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.